अपनी सियासी रणनीतियों को लेकर जॉर्ज सोरोस दुनियाभर में बदनामी झेलते आए हैं. उन्हें एक विवादित शख्सियत समझा जाता है. वो ओपन सोसायटी फाउंडेशन के प्रमुख हैं. उनपर इल्जाम लगते रहे हैं कि उनकी छवि भारत विरोधी रही है. उनपर आरोप  है कि बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिराने और भारत विरोधी गतिविधियों को हवा देने में उनका भी हाथ शामिल है. अभी हाल में ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से बांग्लादेश को मिलने वाले आर्थिक मदद को रोकने की बात कही गई थी. ऐसे वक्त में जॉर्ज सोरोस की ओर से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को सहायता मुहैया कराने की बात की जा रही है. दरअसल बुधवार को जॉर्ज सोरोस के पुत्र एलेक्स सोरोस इन दिनों बांग्लादेश में मौजूद हैं. बुधवार को उन्होंने ढाका में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से भेंट की है.

खातिरदारी में मोहम्मद यूनुस हुए नतमस्तक
ओपन सोसायटी फाउंडेशन दूसरे देशों की राजनीति में दखलअंदाजी के लिए बदनाम है. दूसरे देशों में तख्ता पलट और गृहयुद्ध जैसी स्थिति के लिए इस एनजीओ को जिम्मेदार ठहराया गया है, साथ ही इस पर इस तरह के कई आरोप लगे हैं. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक एलेक्स सोरोस ने मोहम्मद यूनुस को आर्थिक मदद करने का भरोसा दिया है. मोहम्मद यूनुस उनके स्वागत में नतमस्तक दिखाई पड़ रहे थे. वहीं एलेक्स की ओर से मोहम्मद यूनुस को मानवाधिकार का रखवाला बताया गया.

एलेक्स सोरोस ने दिया आर्थिक सहायता का भरोसा
एलेक्स सोरोस की तरफ से बांग्लादेश को उस समय आर्थिक सहायता का दावा किया गया है जब ट्रंप की ओर से फंड को रेकने की बात कही गई है. ट्रंप की ओर से कहा गया है कि बांग्लादेश को दी जाने वाली लाखों करोड़ डॉलर की सहायता को रोका जाएगा. आपको बताते चलें कि जो बाइडेन जब राष्ट्रपति के तौर पर अपने आखिरी दिनों में थे, जब उनकी ओर से जॉर्ज सोरोस को अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया था. कई बार आरोप लगे हैं कि अमेरिका की पूर्व बाइडन सरकार जॉर्ज सोरोस की मदद से बांग्लादेश में तख्ता पलट करवा रहे थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bangladesh chief advisor muhammad yunus met open society foundations alex soros amid call for election by awami league and bnp
Short Title
बांग्लादेश क्यों पहुंचा है जॉर्ज सोरोस का बेटा? खातिरदारी में मोहम्मद यूनुस हुए
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एलेक्स सोरोस-मोहम्मद यूनुस
Caption

एलेक्स सोरोस-मोहम्मद यूनुस

Date updated
Date published
Home Title

बांग्लादेश क्यों पहुंचा है जॉर्ज सोरोस का बेटा? खातिरदारी में मोहम्मद यूनुस हुए नतमस्तक

Word Count
375
Author Type
Author