Bangladesh Air Force Base Attack: बांग्लादेश में मौजूद कॉक्स बाजार इलाके में बड़ा धमाका हुआ है. इसको लेकर बांग्लादेश की संस्था इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) की ओर से जानकारी दी गई है. इस संदर्भ में नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. ये हमला बांग्लादेश में मौजूद एअरफोर्स स्टेशन पर किया गया है. ये हमला कुछ बदमाशों की ओर से किया गया है. जवाबी एक्शन में एक अटैकर की मौत भी हुई है. सूचना वाले नोटिफिकेशन में ISPR में सहायक के पद पर कार्यरत डायरेक्टर आयशा सिद्दीका के दस्तखत मौजूद हैं. कॉक्स बाजार का ये इलाका म्यानमार-बांग्लादेश सीमा के नजदीक है.
क्या है पूरा मामला?
आपको बताते चलें कि कॉक्स बाजार वो इलाका है जहां पर लाखों रोहिंग्या बसे हुए हैं. इस हमले से मोहम्मद युनूस सरकार की सरकार हिल गई हैं. वजह ये है कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के बनने के बाद से ये पहला हमला है. ISPR की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार कॉक्स बाजार में मौजूद बांग्लादेश एयर फोर्स के एयरबेस पर ये हमला किया गया है. स्थानीय समाचार एजेंसी टीबीएस न्यूज की खबर में इसको लेकर जिक्र किया गया है. इस खबर में बताया गया है कि वहां के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद सलाहुद्दीन की ओर से इस हमले की तश्दीक की गई है. साथ ही बताया गया है कि दोपहर में दो पक्षों के बीच झड़प की घटन हुई है. इसका एक पक्ष जहां लोकल लोगों का था, वहीं पर दूसरा पक्ष बांग्लादेश एयर फोर्स के कर्मचारियों का था.
हमले में एक शख्स की जख्मी
इस हमले को लेकर कॉक्स बाजार के जिला हॉस्पिटल की ओर से सूचना दी गई है. हॉस्पिटल के कर्मचारी सैफुल इस्लाम ने इस हमले को लेकर एक स्टेटमेंट दिया है. उन्होंने दश्दीक की ये हादसा दोपहर का है. समय लगभग 12 बजे का है. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एक शख्स घायल भी हुआ है. पुलिस ने बताया कि शिहाब कबीर नाम के एक शख्स पर गोली चली, और वो जख़्मी हो गया है. जख्मी शख्स वहां रहने वाले नासिर उद्दीन का पुत्र है. पूरे इलाके की घेरा-बंदी कर दी गई है. साथ ही सुरक्षा को चुस्त-दुरुस्त कर दिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

बांग्लादेश के कॉक्स बाजार एयरबेस पर बड़ा हमला, इलाके में बसे हैं लाखों रोहिंग्या, हिल गई मोहम्मद युनूस की..