बांग्लादेश के हिंदू संन्यासी चिन्मय दास को वहां की मौजूदा सरकार ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर वहां के हिंदू संगठन लगातार प्रोटेस्ट कर रहे हैं. इस बीच इस मामले से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है कि चिन्मय दास के वकील पर कट्टरपंथियों के द्वारा बड़ा हमला किया गया है. इसको लेकर इस्कॉन बांग्लादेश के स्पोकपर्सन राधारमण दास की ओर से दावा किया गया है. साथ ही उनकी ओर से इस हमले को लेकर जानकारी साझा की गई है.
आईसीयू में जीवन के लिए संघर्षरत हैं रमण रॉय
आपको बताते चलें कि अधिवक्ता रमण रॉय चिन्मय दास की गिरफ्तारी के खिलाफ बांग्लादेश के कोर्ट में उनका पक्ष रख रहे थे. अधिवक्ता रमण रॉय पर हुए हमले के बारे में बताते हुए राधारमण दास ने कहा कि 'कट्टरपंथियों के हमले में रमण बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए हैं, और इस समय आईसीयू में अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं.'
25 नवंबर को गिरफ्तार हुए थे चिन्मय दास
आपको बताते चलें कि ये पूरा प्रकरण 25 नवंबर को चिन्मय दास की गिरफ्तारी के साथ शुरू हुआ था. उनके ऊपर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने चटगांव में बांग्लादेश के झंडे के ऊपर भगवा झंडा फहराया था. बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के हटने और मुहम्मद यूनुस की नई सरकार के आने के बाद वहां के हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bangladesh: चिन्मय दास के वकील रामेन रॉय पर कट्टरपंथियों ने किया हमला, ICU में हुए भर्ती