ऑस्ट्रेलियाई के सिडनी से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक शॉपिंग मॉल में चाकूबाजी हुई. इश हमले में 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यह घटना वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर की है.
किसने किया हमला
आपको बता दें कि शनिवार दोपहर को घटना के समय मॉल शॉपिंग करने वालों से खचाखच भरा हुआ था. मिली जानकारी के मुताबिक एक अकेला आदमी शनिवार दोपहर 3.30 बजे शॉपिंग सेंटर के चारों ओर चाकू लेकर दौड़ने लगा. उसने सेंटर की कई मंजिलों पर लोगों पर चाकू से वार किया. आपको बता दें कि चाकूबाजी की घटना में 5 लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-रियल एस्टेट टायकून महिला ने बैंक को लगाया अरबों का चूना, कोर्ट ने सुना दी मौत की सजा
इसके बाद स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी है कि चाकूबाजी की घटना के बाद मॉल को बंद कर दिया गया है. साथ ही लोगों से इस जगह से दूर रहने की अपील की गई है. वहीं हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस ने गोलीबारी भी की, जिसमें हमलावर को गोली लगी और उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस हनलावरों और उनके मकसद के बारे में पता लगा रही है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भरे मॉल में चाकूबाजी 5 लोगों की हुई मौत, हमलावर भी मारा गया