डिजिटल के इस दौर में इंटरनेट का इस्तेमाल आम बात हो गया है. बच्चों में इसकी सबसे ज्यादा लत लग रही है. सोते-जागते, खाते-खेलते हर वक्त बच्चे सोशल मीडिया पर लगे रहते हैं. इसका बुरा असर उनकी पढ़ाई के साथ-साथ सेहत पर भी पड़ रहा है. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने बताया था कि दुनिया में हर आधे सेकंड में एक बच्चा ऑनलाइन की दुनिया में दाखिल हो रहा है. बच्चों की इस लत को छुड़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.
ऑस्ट्रेलिया की निचली संसद सीनेट ने बच्चों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक के लिए गुरुवार को विधेयक पास किया है. इसके तहत 16 साल से कम उम्र के बच्चे टिकटॉक, फेसबुक, Snapchat, रेड्डिट, एक्स और इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया मंच का इस्तेमाल नहीं कर सकते. अगर ऐसा करता कोई बच्चा पकड़ा गया तो उनके माता-पिता पर 5 करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर (274 करोड़ रुपये से अधिक) का जुर्माना लगाया जाएगा.
ऑस्ट्रेलियाई सीनेट में यह विधेयक 19 के मुकाबले 34 मतों से पारित हुआ. प्रतिनिधि सभा पहले ही 13 के मुकाबले 102 मतों से इसे मंजूर कर चुकी है. वैसे प्रतिनिधि सभा को सीनेट में विपक्ष द्वारा लाए गए संशोधनों पर मुहर लगाना बाकी है. लेकिन वह महज औपचारिकता है, क्योंकि सरकार पहले ही इस बात पर राजी हो चुकी है कि उन्हें पारित कर दिया जायेगा.
सोशल मीडिया मंचों को दिया 1 साल का वक्त
सरकार ने सोशल मीडिया मंचों के इस बात के लिए एक साल का वक्त दिया कि वह बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर कैसे रोक लगाएंगे. फेसबुक और इंस्टाग्राम का संचालन करने वाले ‘मेटा’ मंच ने कहा कि यह ‘हड़बड़ी’ में बनाया गया कानून है. ये संशोधन निजता सुरक्षा को मजबूत करते हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलिया में कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि बच्चों पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाने से उपयोगकर्ताओं की निजता प्रभावित होगी क्योंकि उन्हें साबित करना होगा कि वे 16 साल से अधिक उम्र के हैं. बच्चों में सोशल मीडिया की बढ़ती लत पर लगाम लगाने के लिए सीनेट के इस कदम की तारीफ हो रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बच्चों ने सोशल मीडिया चलाया तो मम्मी-पापा भुगतेंगे 274 करोड़ का जुर्माना, यहां बना ऐसा कानून