सीरिया में हुए तख्तापलट के बाद से पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद (Bashar al Assad) मॉस्को में रह रहे हैं. असद और उनके पूरे परिवार को रूस ने राजनीतिक शरण दे रखी है. ब्रिटेन के अखबार द सन में दावा किया गया है कि असद को पिछले दिनों मारने की कोशिश की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, 29 दिसंबर को असद ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें खांसी आई और हालत बिगड़ने लगी. जब तक डॉक्टर इलाज के लिए पहुंचे उनकी हालत काफी गंभीर थी. अखबार ने सीरिया के पूर्व तानाशाह को जहर दिए जाने का दावा किया है. 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और असद के बीच विवाद 
ऐसा दावा किया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और बशर अल असद के बीच संबंध काफी तल्ख हो गए हैं. दोनों नेता अब एक-दूसरे पर यकीन नहीं करते हैं. हालांकि, पिछले महीने सीरिया में हालात बिगड़ने पर उन्हें परिवार के साथ मॉस्को लाया गया है. फिलहाल वह रूस में ही रह रहे हैं. ऐसे वक्त में जहर देने और जान से मारने की कोशिश की खबर आई है. इस मामले पर अब तक रूस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. बताया जा रहा है कि पुतिन को इसकी सूचना दी गई है और मामले की जांच के लिए कमेटी भी बनाई गई है. 


यह भी पढ़ें: Pakistan और अफगानिस्तान के बीच बढ़ा संघर्ष, PM शहबाज शरीफ ने भरी Taliban को कुचलने की हुंकार 


पत्नी के साथ भी चल रहा है असद का विवाद 
सीरिया की सत्ता से बेदखल होने के बाद पूर्व तानाशाह बशर अल असद कई मोर्चे पर संघर्ष कर रहे हैं. देश छोड़कर रूस में शरम लेनी पड़ी है और अब उनकी सेहत भी ठीक नहीं है. इधर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि असद की पत्नी असमा उनसे तलाक लेना चाहती है. ब्रिटिश अखबार द सन के मुताबिक, असमा सीरिया छोड़ने के बाद ब्रिटेन जाना चाहती थीं, क्योंकि उनका जन्म इंग्लैंड में हुआ है. फिलहाल वह मॉस्को में ही हैं. इसके अलावा, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि असमा अब असद से अलग होना चाहती हैं और जल्द तलाक भी ले सकती हैं. 


यह भी पढ़ें: US Truck Attack: कौन है शम्सुद्दीन जब्बार, ISIS समर्थक इस पूर्व सैनिक ने क्यों ली 15 लोगों की जान?


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Attempt to kill former Syrian President Bashar al-Assad, poison given in Russia condition critical
Short Title
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद को जान से मारने की कोशिश, रूस में दिया गया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bashar Al Asad Health
Caption

बशर-अल-असद को रूस में दिया गया जहर

Date updated
Date published
Home Title

सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद को जान से मारने की कोशिश, रूस में दिया गया जहर  
 

Word Count
415
Author Type
Author