डीएनए हिंदी: हमारी पृथ्वी पर जीवन की ऊर्जा का स्रोत सूर्य है और इसी की वजह से हमारा वजूद है. न सिर्फ़ पृथ्वी बल्कि धरती के आसपास के कई अन्य ग्रहों की गतिविधियां भी सूर्य पर आधारित हैं. अब सोचिए कभी अचानक से ऐसा हो कि एक नहीं बल्कि चार-चार सूरज एकसाथ निकल आएं. वैज्ञानिकों का मानना है कि ब्रह्मांड में एक ऐसा सौरमंडल भी है जिसमें एक समय पर चार सूरज हुआ करते थे. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इनमें से तीन सूर्यों ने चौथे सूर्य को निगल लिया और अब सिर्फ़ तीन ही बचे हैं.
वैज्ञानिकों ने पहली बार एक ऐसी सौरमंडल की खोज की है जिसमें दो तारे यानी कि दो सूरज हैं. ये दोनों एक दूसरे का चक्कर लगाते हैं और इनके सौरमंडल के बाकी ग्रह और उपग्रह इनके चारों ओर चक्कर काटते हैं. इस सौरमंडल की दूरी 150 प्रकाश वर्ष है और इसे HD 98800 नाम दिया गया है. यह TW Hydrae तारामंडल में स्थित है.
एक-दूसरे का चक्कर लगाते हैं दोनों 'सूरज'
वैज्ञानिकों के मुताबिक, जैसे धरती 24 घंटे में सूरज का चक्कर लगाती है वैसे ही ये दोनों ग्रह भी एक-दूसरे का चक्कर एक दिन में पूरा कर लेते हैं. अगर इन दोनों सूरज के वजन की बात की जाए तो दोनों मिलाकर सूरज से 12 गुना ज्यादा भारी हैं. इस सौरमंडल की तेज चमक की वजह से सबसे पहले कुछ उत्सुक खगोल वैज्ञानिकों ने इसकी खोज की.
ये वैज्ञानिक नासा के ट्रांजिटिंग एग्जोप्लैनेट सर्वे सैटलाइट ऑब्जर्वेटरी के डेटा सेट का विश्लेषण कर रहे हैं. शुरुआत में तो इन्हें लगा की यह कोई गड़बड़ी है लेकिन बाद में जब इसका गहन अध्ययन किया गया तो यह समझ आया कि यह तीन तारों वाला अनोखा सौरमंडल है. इस नतीजे की पुष्टि करने के लिए इन वैज्ञानिकों ने सुपर कंप्यूटर पर इस डेटा और कोड को एक लाख बार रन किया तब जाकर वे इसे सही मान पाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Three Sun: वैज्ञानिकों ने खोज निकाला तीन-तीन सूरज वाला तारामंडल, जानिए क्यों है खास