डीएनए हिंदी: आर्मीनिया के प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा कि रात में किए गए अजरबैजान के हमलों में 49 आर्मीनियाई सैनिकों की मौत हो गई जबकि अजरबैजान का कहना है कि उसने आर्मीनिया के हमलों के जवाब में कार्रवाई करते हुए हमले किए. समाचार एजेंसी ‘इंटरफेक्स’ ने बताया कि आर्मीनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान ने संसद में कहा कि अजरबैजान के बलों ने करीब छह स्थानों पर हमले किए.

इस बीच, अजरबैजान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आर्मीनियाई बलों ने देश के तीन जिलों में सेना की चौकियों पर गोलीबारी की और आर्मीनियाई हमलावरों ने इन क्षेत्रों में बारुदी सुरंगें बिछाईं. उसने कहा कि आजरबैजान के बल अनिर्दिष्ट संख्या में हताहत हुए और "कड़ी जवाबी कार्रवाई की गई".

पढ़ें- अजरबैजान-आर्मेनिया के बीच विवाद की वजह क्या है? क्या तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही दुनिया

अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच नागोर्नो-काराबाख को लेकर दशकों से संघर्ष चल रहा है. नागोर्नो-काराबाख आजरबैजान का हिस्सा है, लेकिन यह 1994 में एक अलगाववादी युद्ध समाप्त होने के बाद से आर्मीनिया द्वारा समर्थित बलों के नियंत्रण में है. दोनों के बीच 2020 में छह सप्ताह तक चले युद्ध में 6,600 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

इनपुट- भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Armenia Azerbaijan Clashes latest news update
Short Title
Armenia Azerbaijan Clashes: आजरबैजान के हमलों में आर्मेनिया के 49 सैनिकों की मौत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आजरबैजान के हमलों में आर्मेनिया 49 सैनिकों की मौत
Caption

आजरबैजान के हमलों में आर्मेनिया 49 सैनिकों की मौत

Date updated
Date published
Home Title

Armenia Azerbaijan Clashes: अजरबैजान के हमलों में अर्मेनिया के 49 सैनिकों की मौत