अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फुल एक्शन मोड में हैं. ट्रंप ने देश से अवैध प्रवासियों को निकालने का फैसला लिया है. अमेरिका ने अब तक 538 अवैध प्रवासियों और एक आतंकवादी को डिपोर्ट करा दिया गया है. गुरुवार को एक्स पर पोस्ट कर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने जानकारी देत हुए बताया कि ट्रंप प्रशासन ने सैन्य विमानों के माध्यम से सैकड़ों अवैध अप्रवासी अपराधियों को निर्वासित किया है.
कैरोलिन लेविट ने किया पोस्ट
उन्होंने कहा, "इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान अच्छी तरह से चल रहा है. वादे किए गए. वादे पूरे किए गए. ट्रंप प्रशासन ने 538 अवैध अप्रवासी अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक संदिग्ध आतंकवादी, ट्रेन डी अरागुआ गिरोह के चार सदस्य और नाबालिगों के खिलाफ यौन अपराधों के दोषी कई अवैध अपराधी शामिल हैं."
Just as he promised, President Trump is sending a strong message to the world: those who enter the United States illegally will face serious consequences. pic.twitter.com/yqgtF1RX6K
— The White House (@WhiteHouse) January 24, 2025
ये भी पढ़ें-Donald Trump को कोर्ट से लगा झटका, नागरिकता वाले आदेश पर जज ने लगाई रोक
🚨DAILY IMMIGRATION ENFORCEMENT REPORTING FROM ICE🚨
538 Total Arrests
373 Detainers Lodged
Examples of the criminals arrested below 🔽🔽🔽
— The White House (@WhiteHouse) January 24, 2025
उन्होंने कहा, "ट्रंप प्रशासन ने सैकड़ों अवैध अप्रवासी अपराधियों को सैन्य विमानों के जरिए निर्वासित भी किया. इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान अच्छी तरह से चल रहा है. वादे किए गए,वादे पूरे किए गए." व्हाइट हाउस ने आगे कहा कि हमारे देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए ये सरकार द्वारा एक छोटी सी झलक दिखाई गई है. इसके साथ ही ट्रंप ने ऐलान किया है कि मैक्सिको सीमा पर फिर से दीवार बनाई जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

US President Donald Trump
US News: राष्ट्रपति बनते ही एक्शन में आए Trump, 538 प्रवासी गिरफ्तार, एक आतंकवादी को भी किया डिपोर्ट