अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मुंबई हमले को लेकर एक बड़ा फैसला आया है. कोर्ट ने मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर मंजूरी दे दी है. अब यूएस की तरफ से तहव्वुर राणा भारत को सौंपा जाएगा.अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने उसके बचाव में दायर की गई समीक्षा याचिका को निरस्त कर दिया है. भारत तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर लंबे समय से मांग कर रहा था. तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक है. वो 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमलों का गुनाहगार है.
राणा के लिए ये था अखिरी मौका
राणा के बचाव में दायर की गई याचिका अमेरिकी कोर्ट में उसका आखिरी मौका था, जिसमें वो कामयाब नहीं हो सका. आपको बताते चलें कि इससे पहले राणा अमेरिका की निचली अदालतों में अपने बचाव में सारी कोशिशों में असफल रहा है. राणा की ओर से 13 नवंबर की तारीख को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था. उसकी याचिका की सुनवाई के दौरान राणा ने कहा कि इस याचिका को स्वीकार नहीं किया गया है. राणा को इस समय अमेरिका के लॉस एंजिल्स में मौजूद मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में रखा गया है.
यूएस की सरकार की ओर से भी कोर्ट में दी गई थी दलील
इस याचिका को लेकर यूएस की सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दलीली दी गई थी कि ये हर हाल में खारिज होना चाहिए. मुंबई हमले मामले की गंभीरता को देखते हुए अमेरिकी सरकार ने ये दलील दी थी. इसको लेकर यूएस के सॉलिसिटर जनरल एलिजाबेथ बी. प्रीलोगर की ओर से टिप्पणी की गई थी. उन्होंने इसको लेकर 16 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के सामने ये बात रखी थी. उनकी ओर से कहा गया था कि राणा मुंबई हमले मामले को लेकर भारत के साथ प्रत्यर्पण में रियायत मिलने के काबिल नहीं है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा
US: मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को लाया जाएगा भारत, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से मिली प्रत्यर्पण की मंजूरी