रूस से लगातार तेल खरीद रहा भारत, अमेरिका ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

डीएनए हिंदी: यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से पश्चिमी देश लगातार भारत पर रूस से संबंध तोड़ने और व्यापार कम करने का दबाव बना रहे हैं. भारत के विदेश मंत्री ने उनके इस प्रेशर में आने पर साफ तौर पर इंकार कर दिया है औऱ यह स्पष्ट किया है कि भारत अपना हर फैसला अपनी जनता के हित को देखते हुए लेगा. अब अमेरिका की तरफ से भी भारत और रूस के संबंधों पर प्रतिक्रिया सामने आई है. अमेरिका ने कहा है कि भारत के रूस के साथ दशकों पुराने संबंध हैं, इसलिए उसे अपनी विदेश नीति में रूस की तरफ झुकाव हटाने में लंबा समय लगेगा. अमेरिका ने कहा कि वह QUAD एवं अन्य मंचों के जरिए भारत के साथ "बहुत निकटता" से काम कर रहा है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस से भारत द्वारा रूसी तेल, उर्वरक और संभवत: रूसी रक्षा प्रणाली खरीदे जाने के बारे में सवाल पूछे जाने पर मीडियाकर्मियों से कहा, "किसी अन्य देश की विदेश नीति के बारे में बात करना मेरा काम नहीं है." उन्होंने कहा, "लेकिन भारत से हमने जो सुना है, मैं उस बारे में बात कर सकता हूं. हमने दुनियाभर में देशों को यूक्रेन पर रूस के हमले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने वोट समेत कई बातों पर स्पष्ट रूप से बात करते देखा है. हम यह बात भी समझते हैं और जैसा कि मैंने कुछ ही देर पहले कहा था कि यह बिजली का बटन दबाने की तरह नहीं है."

पढ़ें- लद्दाख में तनाव के बीच भारत और चीन के सैनिक मिलकर करेंगे यह काम!

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, "यह समस्या विशेष रूप से उन देशों के साथ है, जिनके रूस के साथ ऐतिहासिक संबंध हैं. जैसा कि भारत के मामले में है, उसके संबंध दशकों पुराने हैं. भारत को अपनी विदेश नीति में रूस की तरफ झुकाव हटाने में लंबा समय लगेगा."

पढ़ें- पहली बार आतंक के खिलाफ कदम उठाएगा Pakistan, एक साथ दिखेंगी भारत-पाक की सेनाएं

यूक्रेन पर रूस ने 24 फरवरी को हमला कर दिया था, जिसके बाद अमेरिका और यूरोपीय देशों ने उस पर कड़े प्रतिबंध लगाए. भारत ने पश्चिमी देशों की आलोचना के बावजूद रूस से यूक्रेन युद्ध के बाद तेल आयात बढ़ाया है और उसके साथ व्यापार जारी रखा है. रूस मई में सऊदी अरब को पीछे छोड़कर भारत का दूसरा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता बन गया था. इराक भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता है.

पढ़ें- Steel Bullet: बुलेट प्रूफ जैकेट को पार कर जाती हैं ये गोलियां, जानिए इनके बारे में सबकुछ

भारतीय तेल कंपनियों ने मई में रूस से 2.5 करोड़ बैरल तेल का आयात किया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि रूस से तेल खरीदने के भारत के फैसले की अमेरिका और दुनिया के अन्य देश भले ही सराहना न करें, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है, क्योंकि नई दिल्ली ने अपने रुख का कभी बचाव नहीं किया, बल्कि उन्हें यह एहसास कराया कि तेल एवं गैस की "अनुचित रूप से अधिक" कीमतों के बीच सरकार का अपने लोगों के प्रति क्या दायित्व है.

पढ़ें- Doklam के पास चीन की बढ़ी गतिविधि, फोटो सामने आए, इसी बीच भूटान पहुंचे आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे

भारत ने अक्टूबर 2018 में एस-400 हवाई रक्षा मिसाइल प्रणाली की पांच इकाइयों को खरीदने के लिए रूस के साथ पांच अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. प्राइस ने रूस एवं चीन और भारत समेत कई अन्य देशों के बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा, "देश अपने संप्रभु फैसले नियमित रूप से स्वयं करते हैं. यह तय करना उनका पूर्ण अधिकार है कि उन्हें कौन से सैन्य अभ्यास में भाग लेना है. मैं यह भी उल्लेख करूंगा कि इस अभ्यास में भाग ले रहे अधिकतर देश अमेरिका के साथ भी नियमित रूप से सैन्य अभ्यास करते हैं."

इनपुट- PTI

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
America reaction on India purchasing Oil From Russia
Short Title
रूस से लगातार तेल खरीद रहा भारत, अमेरिका ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Modi Biden
Caption

Modi Biden

Date updated
Date published
Home Title

रूस से लगातार तेल खरीद रहा भारत, अमेरिका ने दी ऐसी प्रतिक्रिया