डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुरू में इस युद्ध में रूस यूक्रेन पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा था लेकिन पश्चिमी देशों की मदद से यूक्रेन ने बाजी पलट दी है. अब अमेरिका ने यूक्रेन को और भी ज्यादा सैन्य मदद करने का ऐलान किया है.  अमेरिकी अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि बाइडन सरकार यूक्रेन को सैन्य सहायता के रूप में और 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर भेज रही है.

अमेरिका ने यह सहायता कांग्रेस (संसद) पर रिपब्लिकन का नियंत्रण होने पर रूस के खिलाफ युद्ध के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता में कमी किए जाने की आशंका के बीच घोषित की है. गौरतलब है कि मंगलवार को हुए मध्यवधि चुनाव के बाद वोटों की गिनती अभी जारी है और रिपब्लिकन पार्टी धीरे-धीरे सदन में बहुमत की ओर बढ़ रही है. वहीं, सीनेट में किसका बहुमत होगा यह एरिजोना, नेवादा और जॉर्जिया के चुनाव परिणामों पर निर्भर करेगा.

पढ़ें- रूस की पकड़ हो रही कमजोर, नक्शे में देखिए कैसे हारकर भी जीत रहा है यूक्रेन

पेंटागन के अनुसार, इस सैन्य सहायता पैकेज में भारी मात्रा में हथियार और पहली बार चार अत्यंत सचल एवेंजर एयर डिफेंस सिस्टम भेजे जाएंगे. इस पैकेज में ‘हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम’ उर्फ एचआईएमएआरएस भी शामिल होगा. यूक्रेन रूस के खिलाफ युद्ध में इसका सफलतापूर्वक उपयोग कर रहा है.

Video: बमबारी और मिसाइल हमले का लाइव वीडियो

अधिकारी के अनुसार, पैकेज में जमीन से हवा में मार करने वाले एंटी-एयरक्राफ्ट प्रणाली हॉक के स्टिंगर मिसाइलें, 10,000 मोर्टार गोले, होवित्जर तोपों के हजारों गोले, 400 ग्रेनेड लांचर, 100 हम्वीज, सर्दियों के लिए सेना की वर्दी, बंदूकों और राइफलों के लिए दो करोड़ गोलियां शामिल होंगी.

पढ़ें- पुतिन ने यूक्रेनी इलाके रूस में शामिल किए, यूक्रेन ने नाटो से मांगी 'अर्जेंट' मेंबरशिप 

व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने कहा कि नए सहायता पैकेज में महत्वपूर्ण हवाई रक्षा सामग्री शामिल होगी. अमेरिकी अधिकारियों ने आज बताया कि यूक्रेन को भेजने के लिए अमेरिका दक्षिण कोरिया से होवित्जर तोपों के 1,00,000 गोले खरीदेगा. इस संबंध में समझौते के लिए अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सरकारों के बीच लंबे समय से चर्चा चल रही थी.

(भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
America to provideweapons to Ukraine to Fight Russia
Short Title
रूस के लिए खतरे की घंटी! यूक्रेन ये खतरनाक हथियार देगा अमेरिका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Russia Ukraine
Caption

यूक्रेन रूस युद्ध

Date updated
Date published
Home Title

रूस के लिए खतरे की घंटी! यूक्रेन को ये खतरनाक हथियार देगा अमेरिका