अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को एक चौंकाने वाला ऑफर दे दिया है. दरअसल ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका के 51वें प्रदेश बनने का ऑफर पेश किया है. वो इससे पहले भी ऐसे ऑफर दे चुके हैं. ट्रंप ने ये स्टेटमेंट कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद दिया है.  आपको बताते चलें कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. वो लिबरल पार्टी की तरफ से नए पीएम चुने जाने तक पीएम बने रहेंगे. लिबरल पार्टी कनाडा में इस समय कठिन परिस्थितियों का सामना कर रही है.

क्या सब बोले ट्रंप?
कनाडा में सियासी उठापटक निरंतर जारी है. इधर जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफा दिया, उधर ट्रंप ने कनाडा को यूएस का राज्य बनने का ऑफर दे डाला. ट्रंप की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है कि 'कनाडा की जनता यूएस के 51वें राज्य का भाग बनना चाहेंगे. अमेरिका अब इतने बड़े टेरिफ, आर्थिक नुकसान और सब्सिडी को बर्दास्त नहीं कर सकता है, जिससे कनाडा को अपने वजूद में रहने के लिए आवश्यक है. जस्टिन ट्रूडो को ये मालूम था, इसी वजह से उन्होंने त्यागपत्र सौंप दिया है.' साथ ही ट्रंप की तरफ से आगे कहा गया कि अगर कनाडा यूएस में मिल जाता है तो कोई टैरिफ नहीं होगा, कर बहुत कम हो जाएंगे, वो रूसी और चीनी विमानों की जद से बाहर रहेगा. इससे वो एक महान राष्ट्र का हिस्सा बन जाएगा.'

यूएस-कनाडा संबंधों में हो सकते हैं तनाव
ट्रंप अपनी चुनावी जीत के बाद से ट्रूडो पर आक्रामक रहे हैं. वह पहले भी उन्हें कनाडा के महान राज्य का गर्वनर कहकर मजाक उड़ा चुके हैं. कनाडा सरकार ने ट्रंप की टिप्पणियों पर अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की है. हालांकि, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के बयानों ने तनावपूर्ण यूएस-कनाडा संबंधों के बारे में फिर चर्चाओं को जन्म दिया है. ट्रंप ने ट्रूडो के प्रशासन पर संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध प्रवास और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने में विफल रहने का भी आरोप लगाया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह समस्या बनी रही तो वे कनाडा के आयात पर 25% कर देंगे.
(With IANS Inputs)


खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
america donald trump renews his offer of making canada 51st state of us after justin trudeau resigns
Short Title
'ये देश अगर अमेरिका में मिल जाता है तो..', ट्रंप ने फिर दोहराया कनाडा को 51वां र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

'ये देश अगर अमेरिका में मिल जाता है तो..', ट्रंप ने फिर दोहराया कनाडा को 51वां राज्य बनाने का ऑफर

Word Count
385
Author Type
Author