Israel Hezbollah War: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. अब इस मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के अधिकारियों ने हिजबुल्लाह के साथ युद्ध विराम के लिए अमेरिका के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. इतना ही नहीं वॉशिंगटन ने यह भी कहा कि युद्ध विराम योजना को इजरायल के साथ डिस्कस करके किया गया था.

बेंजामिन नेतन्याहू ने कही ये बात 
समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने लेबनान में 21 दिनों के लिए लड़ाई पर रोक लगाने का आह्वान किया था. वहीं गुरुवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीजफायर के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था. उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार ने दिए गए प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. साथ ही सेना को हिजबुल्लाह के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ाई जारी रखने का आदेश दे दिया.

इस प्रतिक्रिया पर व्हाइट हाउस ने कहा कि सीजफायर प्रस्ताव की घोषणा करने से पहले इजरायल के साथ बातचीत हुई थी. वहीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने मीडिया के सामने कहा कि ये बयान वास्तव में इजरायल के साथ रुकावट समन्वित था. वामपंथी इजरायली अखबार हारेत्ज़ ने राजनयिक सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर को मंगलवार और बुधवार को अमेरिका समर्थित युद्धविराम प्रस्ताव की जानकारी दी गई थी. 


ये भी पढ़ें: अमेरिका में फिर से हिंदू मंदिर पर साधा गया निशाना, न्यूयॉर्क के बाद अब California में बर्बरता


नेतन्याहू ने इस पर किया पुनर्विचार
वहीं शुरुआती बातचीत में दोनों ने इस प्रस्ताव पर अपनी-अपनी सहमति जताई थी, लेकिन नेतन्याहू ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए रवाना होते समय अपना रुख बदल लिया. यह बदलाव उस सलय हुआ जब कैबिनेट के कुछ मंत्रियों ने प्रस्ताव की आलोचना की. रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के सत्तारूढ़ गठबंधन के 3 वरिष्ठ मंत्रियों ने युद्धविराम का खुलकर विरोध किया, जिसके बाद नेतन्याहू ने इस पर पुनर्विचार किया. 

हिज़बुल्लाह के एरियल कमांडर की हत्या का दावा
इन सब के बीच इजरायल की रक्षा बल (IDF) ने हिज़बुल्लाह के एरियल कमांडर मुहम्मद हुसैन सरूर की हत्या का दावा किया. IDF ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बेरूत में किए गए एक सटीक हवाई हमले के दौरान सरूर को निशाना बनाकर मार गया. IDF ने सरूर को इजरायली नागरिकों पर हवाई हमले करने के लिए जिम्मेदार ठहराया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
America ceasefire appeal rejected tension increased between Israel and Hezbollah
Short Title
Israel-Hezbollah Attacks: अमेरिका की युद्धविराम अपील खारिज, इजरायल-हिज्बुल्लाह म
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Israel-Hezbollah Conflict
Caption

Israel-Hezbollah Conflict

Date updated
Date published
Home Title

Israel-Hezbollah Attacks: अमेरिका की युद्धविराम अपील खारिज, इजरायल-हिज्बुल्लाह में बढ़ा तनाव

Word Count
434
Author Type
Author