अमेरिका के आगामी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को ऑफर दिया था कि कनाडा अमेरिका में 51वें राज्य के तौर पर जुड़ जाए. ट्रंप का ये ऑफर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के तुरंत बाद आया था. इसके बाद से पूरी दुनिया से इसको लेकर प्रतिक्रियाएं आने लगी थीं. इसको लेकर दुनियाभर में जमकर बवाल कटा था. ट्रंप के इस ऑफर के बाद कनाडा के पीएम ट्रूडो का पलटवार आया है. उन्होंने कहा है कि 'कनाडा कभी भी अमेरिका का भाग नहीं बनेगा.'
जस्टिन ट्रूडो ने किया पलटवार
जस्टिन ट्रूडो ने इसको लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि 'ऐसा होने के कोई आसार नहीं हैं कि कनाडा यूएस का भाग बनेगा. दोनों राष्ट्रों के श्रमिक और लोग एक-दूसरे के बिजनेस और सुरक्षा क्षेत्र के पार्टनर हैं. दोनों को इसको लेकर फायदेमंद हैं.' ट्रूडो के साथ ही कनाडा की विदेश मंत्री की ओर से भी इस ऑफर को लेकर प्रतिक्रिया आई है. मेलानी जोली कनाडा की विदेश मंत्री हैं. उनकी ओर से भी सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया गया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि 'अमेरिका के नए चुने गए राष्ट्रपति ट्रंप के बयान से मालूम पड़ता है कि कनाडा को एक तकतवर राष्ट्र के तौर पर उभारने वाले तथ्यों का उन्हें समझ नहीं है. हमारी इकॉनमी शक्तिशाली है. हम ताकतवर लोग हैं. धमकियों की वजह से हम झुकने वाले नहीं हैं.'
विपक्षी नेता पियर पॉलिवेयर ने भी दी प्रतिक्रिया
कनाडा के विपक्षी नेता पियर पॉलिवेयर की ओर से भी इसको लेकर प्रतिक्रिया दी गई है. उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि 'हम एक महान और आजाद मुल्क हैं. हम यूएस के एक मजबूत मित्र हैं. अल-कायदा की ओर से अमेरिका के ऊपर किए गए 9/11 के आतंकी अटैक के विरुद्ध एक्शन के लिए हमने उनकी मदद की. इसके लिए हमने अरबों डॉलर खर्च करे, साथ ही हमारे सैकड़ों लोग मारे गए. कनाडा यूएस को मार्केट रेट से बहुत कम रेट में अरबों डॉलर की बेहतर क्वालिटी की एनर्जी मुहैया करता है.'
ये भी पढ़ें- इजरायल और यूएस के हमले का डर! ईरान ने किया परमाणु ठिकाने के पास युद्धाभ्यास
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ट्रंप ने कनाडा को दिया था यूएस का एक राज्य बन जाने का ऑफर, भड़के कनाडाई नेता, ट्रूडो और पॉलिवेयर ने किया बड़ा पलटवार