डीएनए हिंदी: कनाडा के बाद अब भारत पर अमेरिका ने भी अलगाववादी की हत्या के साजिश का आरोप लगाया है. कुछ दिन पहले ही कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था. कनाडा के पीएम के इस आरोप के बाद दोनों देशों के बीच अस्वाभाविक तनाव पैदा हो गया था. दोनों देशों के राजनयिक रिश्ते अपने सबसे खराब दौर में पहुंच गए थे. अब अमेरिका ने भारत पर अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप लगाया है. इसके बाद से इस बात की आशंका जाहिर की जा रही है कि कहीं दोनों देशों के बीच रिश्ते फिर से अपने सबसे खराब स्तर पर तो नहीं पहुंच जाएंगे. 

अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने भी सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि अमेरिका ने सिख अलगाववादी की हत्या की साजिश नाकाम की है. अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने अपने देश की जमीन पर एक सिख अलगाववादी की हत्या की साजिश को नाकाम किया है. माना जा रहा है कि अलगाववादी से पन्नू की ओर इशारा है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस अलगाववादी की हत्या की साजिश में भारत के शामिल होने का शक है. 

यह भी पढ़ें: चीन में रहस्यमयी निमोनिया का बढ़ा कहर तो अलर्ट हुआ भारत, केंद्र सरकार ने दी ऐसी सलाह

कनाडा की ही तरह नहीं दिया कोई प्रमाण
जस्टिन ट्रूडो ने जब अपने देश की संसद में भारत पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था तब कोई सबूत पेश नहीं किया था. इसके बाद अखबार में जिस सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट की गई है उसमें कोई पुख्त प्रमाण नहीं दिए गए हैं. रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि यह घटना कब की है और किस दौरान अमेरिकी एजेंसियों ने इस साजिश को नाकाम किया है. न्यूयॉर्क के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पन्नू की हत्या को लेकर एक सीलबंद केस दर्ज किया गया है.

भारत और अमेरिका के संबंधों में आएगी दरार? 
फाइनेंशियल टाइम्स के रिपोर्ट में डिप्लोमैटिक वॉर्निंग का भी दावा किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले को लेकर अमेरिका ने भारत को डिप्लोमैटिक वॉर्निंग भी दी थी. जून में पीएम मोदी जब अमेरिका गए थे तब भी अमेरिका ने इसका विरोध किया था. अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या इसके बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में दरार पैदा हो सकती है. कनाडा और भारत के बीच अस्वाभाविक तनाव के बाद क्या अमेरिका के साथ भी द्विपक्षीय रिश्ते खराब होंगे. 

यह भी पढ़ें: जहां सिर झुकाते हैं मोदी और अंबानी, जानें उस मंदिर के खजाने में कितना सोना

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
america accuses india over gurpatwant singh pannu murder conspiracy can impact india us relation
Short Title
अमेरिका ने भारत पर लगाया अलगाववादी की हत्या की साजिश का आरोप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
US Accused India
Caption

US Accused India

Date updated
Date published
Home Title

अमेरिका ने भारत पर लगाया अलगाववादी की हत्या की साजिश का आरोप

Word Count
464