डीएनए हिंदी: अमेरिका के राष्ट्रपति का सरकारी आवास यानी व्हाइट हाउस (White House) काफी मशहूर इमारत है. व्हाइट हाउस में 19वीं शादी होने जा रही है. मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की पोती नाओमी बाइडेन (Naomi Biden) अपने बॉयफ्रेंड पीटर नील से शादी करेंगी. अब तक व्हाइट हाउस में जितनी शादियां हुई हैं उनमें ज्यादातर राष्ट्रपतियों की बेटियां रही हैं. ऐसा पहली बार होगा जब किसी राष्ट्रपति की पोती की शादी व्हाइट हाउस में होगी.

नाओमी के बॉयफ्रेंड पीटर नील यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया से लॉ ग्रैजुएट हैं. इसी शनिवार को नाओमी और पीटर की शादी व्हाइट हाउस के साउथ लॉन पर होगी. यह भी पहली बार होगा जब व्हाइट हाउस के साउथ लॉन पर किसी की शादी होगी. यह व्हाइट हाउस में होने वाली 10वीं शादी होगी जो डॉक्युमेंट की जाएगी. अब तक व्हाइट हाउस में कुल 18 शादियां हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- Nawaz Sharif पर भड़के इमरान खान बोले- 'लंदन में बैठा अपराधी चुनाव से डर रहा है'

चार साल से रिलेशनशिप में हैं नाओमी और पीटर
रिपोर्ट के मुताबिक, 28 साल की नाओमी, जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन की बेटी हैं. नाओमी और पीटर (25) पिछले चार साल से साथ हैं. नाओमी पहले से वकील हैं और पीटर नील हाल ही में लॉ ग्रैजुएट हुए हैं. ये दोनों फिलहाल वॉशिंगटन में रहते हैं.

यह भी पढ़ें- हिजाब कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले को मौत की सजा, ईरान में जारी है क्रूरता

राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन इन दिनों शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं. शादी के बारे में जिल बाइडन कहती हैं, 'मैं उसकी मदद कर रही हूं कि वह अपनी पसंद से चीजें तय करे. वह बहुत प्यारी और खूबसूरत है.' आपको बता दें कि जो बाइडन की दो शादियां हुई हैं. दोनों शादियों से मिलाकर उन्हें दो बेटियां और दो बेटे थे लेकिन इनमें से एक बेटे और एक बेटी की मौत हो चुकी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
amercia white house to host 19th murder joe biden grand daughter naomi to be married
Short Title
अमेरिका के White House में होगी 19वीं शादी, जो बाइडन की पोती नाओमी रचाएंगी ब्याह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
व्हाइट हाउस में होगी बाइडन की पोती की शादी
Caption

व्हाइट हाउस में होगी बाइडन की पोती की शादी

Date updated
Date published
Home Title

अमेरिका के White House में होगी 19वीं शादी, जो बाइडन की पोती नाओमी रचाएंगी ब्याह