डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में बाढ़ (Pakistan Floods) की वजह से हालात बहुत बुरे हो गए थे. बाढ़ की वजह से पाकिस्तान के लाखों लोग इसकी वजह से प्रभावित थे. बाढ़ राहत के लिए संयुक्त राष्ट्र (United Nations) समेत कई देशों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया. बाढ़ की वजह से हुई घटनाओं में पाकिस्तान के 12 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए और लगभग 1,700 लोगों की जान चली गई. पाकिस्तान की मदद के लिए अमेरिका ने लगभग 5.65 करोड़ डॉलर की मदद की है. अब अमेरिका ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई है. आरोप है कि पाकिस्तान ने इन पैसों में भी घोटाला कर दिया है और राहत के लिए मिले पैसों का दुरुपयोग हो रहा है. अमेरिका ने कहा है कि वह इस मामले को बहुत गंभीरता से लेता है.
बाढ़ राहत के लिए दिए गए पैसों के घोटाले के सवाल पर अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, 'हम ऐसी बातों को बहुत गंभीरता से लेते हैं. सिर्फ़ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर में कहीं भी अमेरिका के टैक्सपेयर्स के पैसों का दुरुपयोग होने पर हम सख्ती से पेश आएंगे. ऐसा ही मामला कुछ पाकिस्तान में हुआ है जहां मानवता के हित में दिए गए पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है.'
यह भी पढ़ें- रूस ने फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta को बताया 'आतंकी और चरमपंथी'
पाकिस्तान से सख्त नाराज है अमेरिका
उन्होंने आगे कहा, 'फंडिंग में हमारी मदद करने वाले सहयोगियों को हमें जवाब देना होता है. मानवता के हित में किए जा रहे कामों की प्रगति और सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के बारे में लगातार अपडेट देते हैं. फंडिंग के पैसों का दुरुपयोग होने या किसी तरह के नुकसान की स्थिति में हमें तुरंत इसकी सूचना देनी होती है. इसलिए हम ऐसे मामलों में गंभीरता से काम करते हैं.'
नेड प्राइस ने बताया है कि घोटाले की जांच के लिए डिजास्टर असिस्टेंड रेस्पांस टीम यानी DART के सदस्यों ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान और सिंध प्रांत के कई जिलों का दौरा किया, जो कि बाढ़ प्रभावित थे. यह दौरा पिछले महीने 14 से 27 सितंबर के बीच किया गया और इस बात का जायजा लिया गया कि बाढ़ से राहत के कार्य की प्रगति कैसी है. अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने बाताया है, 'इस साल पाकिस्तान में बाढ़ राहत कार्यों के लिए लगभग 5.65 करोड़ डॉलर की मदद दी गई. इसके अलावा, खाद्य सुरक्षा के 1 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद दी गई.'
यह भी पढ़ें- इमरान खान पर फिर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, अब प्रतिबंधित फंडिंग मामले में FIR
लाखों लोग कैंप में रहने को हैं मजबूर
इस साल की बाढ़ की वजह से पाकिस्तान में 1,700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 12,800 लोग घायल हुए. बाढ़ के चलते 20 लाख लोगों के घर तबाह हुए हैं और 79 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. इसमें से, लगभग 6 लाख लोग अभी भी कैंपों में रहने को मजबूत है. पाकिस्तान में लगभग 7,000 स्कूल राहत कैंप के तौर पर काम कर रहे हैं. लगभग 25,100 स्कूल क्षतिग्रस्त भी हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाढ़ से हुई त्रासदी के लिए दी गई मदद को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान को लगाई फटकार