डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में नए साल के पहले ही एक दिन ब्लास्ट हुआ है. इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. तालिबान सरकार के गृहमंत्रालय के प्रवक्ता  अब्दुल नफी ने इसकी घटना की पुष्टि की है, लेकिन इसमें मारे जाने वालों और घायलों की आंकड़ा अब तक स्पष्ट नहीं किया है. वहीं सैन्य एयरपोर्ट की तरफ आने वाले कई रास्कों को बंद किया गया है. 

अफगानी न्यूज चैनलों के अनुसार, रविवार सुबह काबुल में मिलिट्री हवाई अड्डे के बाहर बड़ा बम धमाका हुआ. इसकी चपेट में आने से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. वहीं कई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने अफगानी मीडिया को बताया कि "इस विस्फोट में हमारे कई ना​गरिकों के मारे जाने से लेकर घायल भी हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम इसकी जांच भी करा रहे हैं आखिर ये किसने कराया है. तीन दिन पहले भी उत्तरी तांखर प्रांत में हमलावरों ने विस्फोट किया था. 

इससे पहले होटल को बनाया था निशाना

वहीं दो हफ्ते पूर्व ही 13 दिसंबर 2022 को काबुल के शहर ए नवा इलाकेक में हमलावरों ने होटलों को अपना निशाना बनाया था. हमलावरों ने यहां 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, जबकि 18 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिस होटल को हमलावरों ने अपना निशाना बनाया. उसे चाइनीज होटल कहा जाता है. यहां अधिकतर चीनी अधिकारी आते जाते और रुकते हैं. इस होटल में हमलावर गोली चलाते हुए घुसे थे. इस दौरान रोकने वालों को उन्होंने सीधे मौत के घाट उतार दिया था. इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस इस्लामिक स्टेट ने ली थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
afghanistan outside blast in kabul military airport several feared dead and injured
Short Title
अफगानिस्तान काबुल के मिलिट्री एयरपोर्ट पर धमाका, कई लोगों के मारे जाने की आशंका,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
afghanistan
Date updated
Date published
Home Title

Afghanistan: काबुल के सैन्य Airport पर धमाका, लोगों के मारे जाने की आशंका, पहले होटल को बनाया था निशाना