डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार ने एक अजीबोगरीब फैसला लिया है. अफगानिस्तान के दूतावास ने शनिवार को ऐलान किया कि वह 1 अक्टूबर में भारत स्थित अपने दूतावास को बंद कर रहा है. अपने इस फैसले पर अफसोस जताते हुए अफगानिस्तान ने कहा है कि भारत उसका सहयोग नहीं कर रहा है, जिसके चलते वह प्रभावी तरीके से काम नहीं कर पा रहा है. इसके अलावा, अफगानिस्तान ने यह भी कहा है कि भारत स्थित दूतावास उसके हितों को पूरा करने से जुड़ी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाया है.

अफगान दूतावास ने एक बयान में कहा कि उसे इस फैसले की घोषणा करते हुए अफसोस हो रहा है. बयान के अनुसार, 'बड़े दुख और निराशा के साथ नई दिल्ली स्थित अफगानिस्तान दूतावास अपना कामकाज बंद करने के इस फैसले की घोषणा कर रहा है.' दूतावास ने अपने बयान में मिशन को प्रभावी तरीके से नहीं चला पाने के कुछ कारण गिनाए हैं और कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय के ये ही प्रमुख कारण हैं.

यह भी पढ़ें- स्कॉटलैंड में गुरुद्वारा जा रहे भारतीय उच्चायुक्त को रोका, खलिस्तानी समर्थकों ने मचाया उत्पात

भारत पर लगाए आरोप
दूतावास ने अपने बयान में कहा है, 'हम भारत में राजनयिक समर्थन की कमी और काबुल में वैध सरकार की अनुपस्थिति के कारण अफगानिस्तानी नागरिकों के हितों की सेवा के लिए जरूरी अपेक्षाओ को पूरा करने में अपनी कमियों को स्वीकार करते हैं.' अफगानिस्तान ने अपने इस फैसले के पीछे पैसों की कमी को भी एक कारण बताया है.

यह भी पढ़ें- चंद्रयान के बाद अब आदित्य-L1 मिशन ने दी खुशखबरी, जानें क्या है नया अपडेट

अफगानिस्तान ने उन आरोपों को भी सिरे से खारिज किया है जिसमें कहा गया था कि उसके कुछ राजनयिक और अन्य नागरिक दूसरे देशों में शरण लेने की कोशिश कर रहे हैं. अफगानिस्तानी दूतावास ने कहा है कि इन आरोपों में कोई भी सच्चाई नहीं है. हालांकि, आरोपों को खारिज करने के बावजूद अफगानिस्तान ने माना है कि उसके दफ्तर में कर्मचारियों और संसाधनों की भारी कमी हो गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
afghanistan government announces to close embassy in india says it is not cooperating
Short Title
अफगानिस्तान ने बंद किया अपना दूतावास, भारत पर सहयोग न करने का लगाया आरोप
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Afghanistan Embassy in India
Caption

Afghanistan Embassy in India

Date updated
Date published
Home Title

अफगानिस्तान ने बंद किया अपना दूतावास, भारत पर सहयोग न करने का लगाया आरोप

 

Word Count
361