डीएनए हिंदीः अफगानिस्तान में आए 6.1 की तीव्रता वाले भूकंप (Afghanistan Earthquake) ने मुल्क को हिला कर रख दिया है. इस भयंकर हादसे के चलते अब तक 1,000 लोगों के मरने की खबर सामने आई है. वहीं 610 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि देश के आपदा प्रबंधन मिनिस्टर मौलवी शरफुद्दीन ने की है.
भूकंप के ये झटके पाकिस्तान में भी महसूस किये गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप का मुख्य केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व था. जानकारी के मुताबिक यह भूकंप ये भूकंप पक्तिका (Paktika) और खोस्त प्रांत में आया था.
गौरतलब है कि भूकंप के भयावह झटके पाकिस्तान में भी महसूस किए गए हैं. पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक भूकंप के झटके वहां इस्लामाबाद समेत बाकी शहरों में भी महसूस हुए. सोशल मीडिया पर भी लोग भूकंप की बातें कर रहे हैं.
फिर बेलगाम हुई Covid-19 की रफ्तार, 23.4 फीसदी बढ़े केस, 24 घंटे में 12,249 लोग संक्रमित
शुक्रवार को भी पाकिस्तान में भूकंप आया था. तब इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और मुल्तान में ये झटके महसूस हुए थे. ये झटके फैसलाबाद, एबटाबाद, स्वात, बुनेर, कोहाट और मलकांडी में भी महसूस हुए थे.
गौरतलब है कि इस भूकंप के झटके के चलते अफगानिस्तान में भयंकर तबाही हुई है और मौतों का आंकड़ा तेजी से आगे बढ़ रहा है. संभावनाएं हैं कि अभी यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments