इंग्लैंड के चेल्टेनहैम से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां बस में सफर के दौरान चलती बस में एख 19 साल की बच्ची का चेहरा चबा गया. दरअसल, बस में लड़की की किसी बात पर अधेड़ से बहस हो गई. इसके बाद जब लड़की अपने स्टॉप पर उतरने लगी तो अधेड़ ने उसे पकड़कर उसके चेहरे पर दांतों से हमला कर दिया. घटना में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है. लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कब हुई ये घटना
दरअसल, ये घटना पिछले साल नवंबर में हुई थी. जब 53 वर्षीय डेरेन टेलर ने एला डाउलिंग पर हमला कर दिया था. बस में सफर के दौरान अधेड़ ने दानव की तरह लड़की का चेहरा चबा लिया था. ये दृश्य देखकर बस में मौजूद अन्य यात्री घबरा गए. इस हमले से एला को न केवल शारीरिक चोट पहुंची, बल्कि उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा असर पड़ा है. जख्म इतना गहरा था कि डॉक्टर को 50 टांगे लगाने पड़े. अब इस मामले में कोर्ट ने डेरेन को दोषी मानते हुए छह साल और नौ महीने कारावास की सजा सुनाई है.
ये भी पढ़ें-शादी के लिए मांगी लीव, Boss ने ये कारण बता किया एप्लीकेशन रिजेक्ट, लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
क्यों की ऐसी हरकत
मेट्रो यूके के अनुसार, डेरेन ने एला और उनके दोस्तों पर कुछ टिप्पणियां की थी. इस बात पर दोनों की बहस हो गई, लेकिन गुस्साए डेरेन ने एला पर हमला कर दिया. उसने लड़की के चेहरे को पकड़कर नाक और मुंह को दांतों से बुरी तरह चबा डाला.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UK News: चलती बस में अधेड़ ने चबा डाला 19 साल की लड़की का चेहरा, डॉक्टर्स ने लगाए 50 टांके