मध्य अमेरिका के ग्वाटेमाला देश में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी एक बस रेलिंग से टकराकर पुल से नीचे खाई में गिर गई. इस हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य लोग घायल हुए हैं. शहर की अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता म्यनोर रुआनो ने कहा कि मलबे में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. ग्वाटेमाला के अधिकारियों के अनुसार, पिछले कई सालों में लैटिन अमेरिका का यह सबसे भीषण सड़क हादसा है.
अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता म्यनोर रुआनो ने कहा कि हादसा पुएंते बेलिस नामक राजमार्ग पुल पर हुआ. बस में 70 से ज्यादा लोग सवार थे. 51 शवों को बरामद कर लिया गया है. मरने वालों में 36 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि राहत बचाव का कार्य जारी है. कई टीमें जुटी हुई हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने कहा कि बस पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया और खाई में गिरने से पहले कई छोटे वाहनों से टकरा गई. स्थानीय मीडिया के अनुसार, बस एल प्रोग्रेसो विभाग के सैन अगस्टिन अकासागुस्तलान शहर से ग्वाटेमाला सिटी जा रही थी, जो उत्तर-पूर्व में लगभग 90 किलोमीटर दूर है.
यह भी पढ़ें- बीफ और बफ में क्या है अंतर, भारत में गोहत्या पर कब से बना सजा का प्रावधान?
संचार मंत्री मिगुएल एंजेल डियाज़ ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बस 30 साल पुरानी थी, लेकिन उसके पास अभी भी संचालन का लाइसेंस था. वहीं ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवालो ने इस त्रासदी पर दुख व्यक्त किया और राष्ट्रीय शोक की अनिर्दिष्ट अवधि की घोषणा की.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Guatemala Bus Accident
ग्वाटेमाला में भीषण सड़क हादसा, पुल से नीचे गिरी यात्रियों से भरी बस, 51 की मौत