Bangladesh Hindu Crisis: जब से बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ तब से लगातार हिंदू अल्पशंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. यहां पर हिंदुओं के मंदिर गिराए जा रहे हैं, उनको प्रताड़ित किया जा रहा है. ताजा मामला किशोरगंज जिले के भैराब शहर का है यहां पर हुई हिंसा में एक हिंदू परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई है.
पुलिस बता रही आत्महत्या
इस हिंसा में मारे गए लोगों की पहचान 32 वर्षीय जॉनी बिस्वास, उनकी गर्भवती पत्नी और उनके दो बच्चों के रूप में हुई है. पुलिस ने बुधवार को इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि पुलिस इस हत्याकांड को आत्महत्या दिखाने की कोशिश कर रही है.
गहराई से जांच का दिया आश्वासन
इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस का कहना है कि पति जॉनी ने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद खुद को गोली मार ली. वहीं एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम जांच कर रहे हैं." इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का महौल बना हुआ है. वहीं अधिकारियों ने इस मामले में गहराई से जांच करने का आश्वसन दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बांग्लादेश में हिंदुओं को जीना हुआ मुश्किल, एक ही परिवार के 4 लोगों की नर्मम हत्या