भला तौलिये भी चोरी होते हैं? जी हां होते हैं. ये कारनामा भी विदेशी जमीन पर एक भारतीय ने कर दिखाया है. ठगों ने लैपटॉप, काजू, टायर और 15,000 तौलिए उड़ा लिए. दुबई में सामने आए एक नए व्यापारिक घोटाले में लाखों दिरहम मूल्य के सामान की चोरी की गई है. दुबई सिलिकॉन ओएसिस (DSO) के एक कार्यालय से संचालित, ठग व्यापारियों से संपर्क करते थे और प्री-पेमेंट करके उनका विश्वास जीतते थे. इसके बाद उनका सामान गायब हो जाता था.
मालिक के साथ कंपनी स्टाफ भी गायब
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक , जो व्यापारी इस ठगी का शिकार हुए उन्होंने बताया कि हमने ठगों की कंपनी के ऑफिस और उनके गोदाम भी देखे थे, लेकिन अब सब कुछ खाली हो गया है. यहां तक कि ठगों ने अपने नंबर भी बंद कर दिए थे और लगभग 12 मिलियन दिरहम से भी ज्यादा का सामान, जिसमें तौलिए भी शामिल थे, सब गायब हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, इस ठगी के पीछे फर्जी कंपनी डायनेमिक का मालिक शामिल है, जो की एक भारतीय है. अब मालिक समेत कंपनी का स्टाफ सभी गायब हैं.
यह भी पढ़ें - United Kingdom के पीएम की दौड़ में Rishi Sunak, 128 सांसदों का हासिल है समर्थन
70 कंपनियां हो गईं ठगी का शिकार
व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल ही यह कंपनी शुरू हुई थी. पहले इन्होंने छोटी-मोटी पेमेंट करके व्यापारियों का विश्वास जीता और अब इतना बड़ा घोटाला कर गए. एमएमसी ग्लोबल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के मालिक वजीफा शाहिद ने बताया कि उन्होंने इन ठगों को 267000 दिरहम के 76 लेनोवो लैपटॉप और राउटर दिए थे. पहले चेक बिना किसी बाधा के क्लियर हो गया था, जिसके बाद उन्हें यकीन हो गया था कि यह कंपनी वैध है. इस ठगी का शिकार हुए कई बिजनेसमैन ने अपने सामानों की लिस्ट बनाई है. इस लिस्ट में 70 कंपनियों के नाम शामिल है, जो इस रैकेट का शिकार हुई है. वहीं, 15000 के तौलिए सप्लाई करने वाली एक लेबनानी बिजनेसमैन महिला को अब तक यह यकीन नहीं हो रहा है कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है. महिला को हैरानी इस बात की है कोई तौलिया भी चुरा सकता है क्या?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इस देश में चोरी हुए 15000 तौलिए, ठगों ने उड़ाए लैपटॉप, काजू और टायर भी, कंपनी के मालिक के साथ स्टाफ भी गायब