डीएनए हिंदी: वियतनाम (Vietnam) से आज एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक बार में आग लग गई है. अचनाक लगी इस आग में झुलसकर 12 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक यह एक 4 मंजिला इमारत में थी. यह आग दूसरी और तीसरी मंजिल लगी थी. इस दौरान कुछ लोगों ने खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई है. वहीं इस बार में आग लगने के कारणों का अभी तक नहीं पता चल सका है.
इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि थुआन एन सिटी के बार में आग मंगलवार देर रात लगी थी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम और दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. वियतनाम के इस बार में रखे लकड़ी के फर्नीचर्स ने आग पकड़ी ली थी और फिर ये फैलती चली गई है.
#BREAKING Death toll jumps to 23 in Vietnam karaoke bar fire: local official pic.twitter.com/HzyrMqVLfT
— AFP News Agency (@AFP) September 7, 2022
इस बार में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. पूरे इलाके में लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भागते नजर आए. घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि आग लगने की खबर मिलते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई थी. वहीं उस शख्स ने बताया है कि आग लगते ही कुछ लोग दरवाजे की ओर भागे. कुछ खिड़कियों से बाहर कूद गए और उनके पैरों में फैक्चर हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Vietnam के बार में लगी भीषण आग, 12 लोग मरे, जान बचाने के लिए कई बिल्डिंग से कूद गए