जॉर्जिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां गुडौरी पर्वतीय रिसॉर्ट के एक रेस्तरां में 11 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं. जॉर्जिया के गुडौरी पर्वतीय रिसॉर्ट में 12 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतकों में 11 भारतीय थे और एक स्थानीय नागरिक था. इस मामले के बाद जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रारंभिक निरीक्षण में किसी भी तरह की चोट या हिंसा के कोई संकेत नहीं मिले. हालांकि, स्थानीय मीडिया का कहना है कि सभी पीड़ित कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता से मर गए. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इस बात की जानकारी दी है.
दूतावास ने दी जानकारी
जॉर्जिया स्थित भारतीय दूतावास ने जॉर्जिया के गुडौरी में 11 भारतीय नागरिकों की मृत्यु पर एक बयान जारी किया है. बयान जारी कर दूतावास ने परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. बयान के मुताबिक, 'दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि शवों को भारत में जल्द वापस लाया जा सके. हम शोक संतप्त परिवारों के संपर्क में भी हैं और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
Embassy of India in Georgia issues a statement on the death of 11 Indian Nationals in Gudauri, Georgia. pic.twitter.com/iuUZuPADEu
— ANI (@ANI) December 16, 2024
यह भी पढ़ें - 2024 में भारतीयों द्वारा खोजे गए टॉप 10 ट्रैवल डेस्टिनेशन - DNA India
बेडरूम में पाए गए शव, पुलिस जांच में जुटी
जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के बयान में कहा गया कि मृतकों में 11 भारतीय थे, जबकि एक पीड़ित उनका नागरिक था. इस बयान में कहा गया है कि सभी पीड़ितों के शव दूसरी मंजिल पर बेडरूम में पाए गए. सभी मृतक भारतीय रेस्तरां के कर्मचारी थे. पुलिस मौत के कारणों की जांच में लगी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Georgia: जॉर्जिया में 11 भारतीयों की मौत, बेडरूम में मिली सभी की लाश