डीएनए हिंदी: यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच जारी जंग का आज आठवां दिन है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन से रूसी सेना की वापसी का प्रस्ताव पारित किया है. यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत भी गुरुवार को होगी. यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस ने बड़ा एयर स्ट्राइक किया है. रूस ने कीव के रक्षा मंत्रालय के पास भी धमाका किया है. वहीं अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के प्रमुख अभियोजक ने यूक्रेन पर आक्रमण के दौरान युद्ध अपराधों के लिए रूस के खिलाफ जांच की घोषणा की है. रूसी सैनिकों ने अब यूक्रेन के बड़े शहरों में से एक खेरसॉन पर भी कब्जा जमा लिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने देश के नागरिकों से अपील की है कि देशवासी रूस के आक्रमणकारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ें. पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ बने रहें और पेज रिफ्रेश करते रहें.
Russia-Ukraine War Live: Odessa की ओर बढ़ रहे रूस के जंगी जहाज, यूक्रेन को सता रहा समंदर से हमले का डर