PM Modi in Ukraine: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड से ट्रेन के जरिये यूक्रेन के ऐतिहासिक दौरे पर रवाना हुए हैं. उनके ट्रेन से यूक्रेन की राजधानी कीव में उतरते ही इतिहास बन जाएगा. यूक्रेन के साथ दोस्ताना संबंधों के बावजूद उसके 1991 में स्वतंत्र देश बनने के बाद आज तक किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने वहां की यात्रा नहीं की है. पीएम मोदी यूक्रेन पहुंचने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन उनकी यात्रा की टाइमिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. भारत और रूस के बीच गहरे मैत्री संबंध हैं, लेकिन फिलहाल यूक्रेन ने रूस के अंदर घुसकर ड्रोन अटैक किए हैं. इसके चलते रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन बेहद भड़के हुए हैं. ऐसे में पीएम मोदी के सामने रूस-यूक्रेन के साथ भारतीय कूटनीतिक संबंधों का संतुलन साधने की चुनौती खड़ी हो गई है. यूक्रेन पहुंचकर पीएम मोदी की मुलाकात यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की के साथ होने जा रही है. इस मुलाकात में पीएम मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की राह तलाशने की कोशिश करेंगे. महज 7 घंटे के यूक्रेन दौरे में पीएम मोदी से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहिए पल-पल के अपडेट्स.
कीव में जेलेंस्की से मिलते ही गले लगे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय ने किया जोरदार स्वागत