डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में रूस के राष्ट्रपति पुतिन को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. उनका तानाशाही रवैया और रूस को महाशक्ति बनाने की इच्छा के साथ ही पुतिन के निजी जीवन पर भी चर्चा हो रही है. हालांकि पुतिन अपनी निजी जिंदगी की बारे में कुछ भी बताने या शेयर करने से बचते रहे हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक बहुत ही कम मौकों पर उन्होंने अपनी पत्नी या बच्चों का जिक्र किया है.
कुछ समय पहले पुतिन ने कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान अपनी बेटी का जिक्र किया था. उनका दावा था कि रूस की पहली कोरोना वैक्सीन उनकी बेटी को दी गई है. अब द वायर और बिजनेस इंसाइडर में छपी रिपोर्ट्स से पुतिन की निजी जिंदगी खासतौर पर उनकी बेटियों के बारे में जानकारी सामने आई है.
बताया जाता है कि पुतिन की उनकी पहली पत्नी ल्यूडमिला शक्रेबनेवा से दो बेटियां हैं. 1983 में पुतिन और ल्यूडमिला की शादी हुई थी. उस वक्त ल्यूडमिला फ्लाइट अटेंडेंट थीं और पुतिन केजीएफ में बतौर जासूस काम करते थे. इस शादी से उनकी दो बेटिया हुईं मारिया और कटरीना. मारिया का जन्म 1985 में लेनिनग्राड (अब सेंट पीटर्सबर्ग) में हुआ था. वहीं कटरीना 1986 में जर्मनी में पैदा हुई थीं.बताया जाता है कि पुतिन की दोनों बेटियों की शिक्षा नाम बदलकर हुई है.मारिया ने जहां जीव विज्ञान और मेडिकल की पढ़ाई की वहीं कटरीना ने फिजिक्स और मैथ्स में मास्टर्स डिग्री ली हुई है.
ये भी पढ़ें- ये हैं बीते 32 वर्षों में भारत के सबसे बड़े बचाव अभियान, इनका हो चुका Guiness book of World Record में दर्ज नाम
रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2013 में पुतिन और उनकी पत्नी अलग हो गए थे. इस बीच उनकी दोनों बेटियां अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं.
मारिया जहां मशहूर मेडिकल रिसर्चर हैं वहीं कतरीना ने भी मैथमेटिशियन के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. वह मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट फॉर मैथमेटिकल रिसर्च ऑफ कॉम्पलेक्स सिस्टम्स की डिप्टी डायरेक्टर हैं. मारिया ने रूसी बिजनेसमैन जोरिट फासेन से शादी की और दोनों का एक बच्चा है. वहीं कतरीना ने साल 2013 में रूसी अरबपति किरिल शामलोव से शादी की थी. हालांकि पांच साल बाद उनका तलाक हो गया था.
ये भी पढ़ें- Ukraine: कैसे युद्ध में घिरे देश के बीच भी दुनिया का दिल जीत रहे हैं Volodymyr Zelenskyy, जानें 5 बातें
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments

Mariya Putina & Katerina Tikhonova
Vladimir Putin: लाइमलाइट से दूर रहता है रूस के राष्ट्रपति का परिवार, एक बेटी मेडिकल और दूसरी मैथ्स की दुनिया में है मशहूर