डीएनए हिंदी: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे विवाद और युद्ध जैसे हालातों के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुगंस्क को अलग देश के रूप में मान्यता दे दी. इसे लेकर फिलहाल अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस पर प्रतिबंध की बात कही है.साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी आज यूक्रेन मसले पर बैठक की जा रही है. 

इस बीच एक नजर डालते हैं यूक्रेन के इतिहास पर. 30 साल पहले सोवियत संघ से आजाद हुआ यह देश कैसे साल दल साल आंतरिक अलगाववाद से जूझता रहा और इस कगार पर पहुंच गया. 

  • 1991- सोवियत रिपब्लिक ऑफ यूक्रेन के नेता लियोनिड क्रैवचुक (Leonid Kravchuk) ने मास्को से आजाद होने की घोषणा की. क्रैवचुक (Kravchuk) राष्ट्रपति चुने गए.
  • 1994 : राष्ट्रपति चुनाव में लियोनिड कुचामा ने क्रैवचुक को पराजित किया.
  • 1999 : अनियमितताओं के आरोपों के बीच कुचामा फिर राष्ट्रपति चुने गए.
  • 2004 : रूस समर्थक विक्टर यानुकोविच (Viktor Yanukovich) को राष्ट्रपति चुना गया, लेकिन धांधली के आरोपों के बाद फिर चुनाव कराए गए. पश्चिम समर्थक पूर्व प्रधानमंत्री विक्टर युशचेंको राष्ट्रपति निर्वाचित हुए.
  • 2005 : युशचेंको  ( Yushchenko) ने सत्ता संभाली और यूक्रेन को क्रेमलिन के प्रभाव से निकालने और नाटो व यूरोपीय यूनियन की ओर बढ़ने का वादा किया.
  • 2008 : नाटो ने वादा किया कि एक दिन यूक्रेन गठबंधन का सदस्य होगा.
  • 2010 : इस साल हुए राष्ट्रपति चुनावों में यानुकोविच (Yanukovich) ने राष्ट्रपति पद हासिल किया. यूक्रेन के काला सागर बंदरगाह में रूसी नौसेना को लीज के बदले में दोनों देशों के बीच गैस मूल्य समझौता हुआ.


    यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच आखिर झगड़ा किस बात का है?

  • 2013 : यानुकोविच सरकार ने यूरोपीय यूनियन के साथ व्यापार वार्ता स्थगित की और मास्को के साथ आर्थिक संबंध बहाल करने का विकल्प चुना.
  • 2014 : हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद संसद ने यानुकोविच को पद से हटाया। डोनबास के पूर्वी क्षेत्र में रूस समर्थित अलगाववादियों ने आजादी की घोषणा की. पश्चिम समर्थित एजेंडे के साथ बिजनेसमैन पेट्रो पोरोशेंको (Petro Poroshenko) ने राष्ट्रपति चुनाव जीता. इसी साल एम्सटरडम से कुआलालंपुर जा रहे एक यात्री विमान एमएच17 ईएन को मिसाइल से मार गिराया गया. जांचकर्ताओं ने रूस पर अंगुली उठाई, लेकिन उसने इन्कार किया.
  • 2017 : यूक्रेन और यूरोपीय यूनियन के बीच एसोसिएशन एग्रीमेंट. इससे वस्तुओं और सेवाओं के मुक्त व्यापार के लिए बाजार खुले और वीजा मुक्त यात्रा मुमकिन हुई. 

    यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine Tension: क्या है False Flag Attack? क्या आज के समय में भी यह है संभव
     
  • 2019: पूर्व हास्य अभिनेता वोलोडिमीर जेलेंस्की ( Volodymyr Zelenskiy) ने पोरोशेंको (Poroshenko) को राष्ट्रपति चुनाव में पराजित किया. पूर्वी यूक्रेन में युद्ध खत्म करने का वादा किया.
  • 2021 : जेलेंस्की ने बाइडन से अपील की कि वह यूक्रेन को नाटो में शामिल होने दें. यूक्रेन में क्रेमलिन समर्थक विपक्षी नेता विक्टर मेडमेडचुक पर जेलेंस्की सरकार ने प्रतिबंध लगाए. रूस ने यूक्रेन सीमा पर सैन्य जमावड़ा बढ़ाया.इसी साल अक्टूबर में यूक्रेन ने पहली बार पूर्वी सीमा पर तुर्किश बेरक्टर टीबी2 ड्रोन का इस्तेमाल किया. इस पर रूस ने नाराज होकर सैन्य जमावड़ा बढ़ाना शुरू कर दिया. दिसंबर में यूक्रेन पर हमला करने की दशा में बाइडन ने रूस को आर्थिक प्रतिबंधों की चेतावनी दी.
  • जनवरी 2022: अमेरिका और रूस के राजनयिक यूक्रेन पर मतभेदों को कम करने में असफल रहे. रूसी बलों का बेलारूस पहुंचना शुरू हो गया और तनाव लगातार बढ़ता गया. 
  • फरवरी 2022: तनाव घटाने के लिए वैश्विक स्तर पर कूटनीतिक प्रयास किए जा रहे हैं.  रूस ने यूक्रेन के हिस्सों, डोनेस्क और लुहांस्क को अलग देश की मान्यता दे दी है. इस पर फिलहाल संयुक्त राष्ट्र परिषद में बैठक जारी है.

    यह भी पढ़ें- Ukraine Crisis: जर्मनी का अपने नागरिकों को तत्काल देश छोड़ने का निर्देश, नहीं टलेगा युद्ध?
     

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
History of Ukraine know the complete timeline from 1991 independence
Short Title
History of Ukraine: 30 साल पहले मिली थी आजादी, साल दर साल बढ़ा विवाद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ukrain
Caption

Ukrain

Date updated
Date published
Home Title

History of Ukraine: 30 साल पहले मिली थी आजादी, साल दर साल बढ़ा विवाद, अब रूस से युद्ध जैसे हालात