डीएनए हिंदीः दुनिया में कई ऐसी चीजे हैं जिन्हें वैसे तो हम रोज देखते हैं लेकिन कभी-कभी ये चीजें हमें कुछ असामान्य सी लगने लगती हैं. कई बार तो ऐसा कुछ हो जाता है कि जो चीजें हमारे सबसे करीब होती हैं, उन्हें देखकर ही हम दूर भागने लगते हैं. अब आपमें से कई लोगों को अपने आसपास पेड़-पौधे लगाना पसंद होगा. इसके चलते आपने अपने घरों में खूब सारे अलग-अलग तरह के पेड़-पौधे लगाए भी होंगे लेकिन जरा सोचिए एक दिन सुबह-सुबह आप सोकर उठें और जैसे ही अपने बगीचे के पास पहुंचे तो वहां से आपको कुछ अजीबोगरीब आवाजें आने लगें. इसके बाद आप उन आवाजों का पीछा करते-करते अपने घर पर लगे किसी पेड़ के सामने आकर खड़े हो जाएं और फिर देखें की वो पेड़ सांस ले रहा है तो?
आप सोच रहे होंगे कि ये कैसी बात है, पेड़ भी कभी सांस लेते हैं भला? लेकिन जरा सोचिए ऐसा हुआ तो? आप अपने सामने खड़े किसी पेड़ को इंसानों की तरह सांस लेते देखें तो? जाहिर है ऐसा नजारा देख आप चकित रह जाएंगे या हो सकता है कि यह आपको डरा भी दे. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बड़ा सा पेड़ 'सांस लेते हुए' नजर आ रहा है. पेड़ के इस भयानक वीडियो ने लोगों को काफी हैरान कर दिया है. साथ ही कई लोग इसे देखने के बाद काफी घबरा भी गए हैं.
यहां देखें वीडियो-
क्या आपने कभी पेड़ को सांस लेते हुए देखा है? #Viral #Tree pic.twitter.com/aJZtI2FLNR
— DNA Hindi (@DnaHindi) August 10, 2022
है ना खौफनाक? जानकारी के अनुसार, यह वीडियो कनाडा के कैलगरी का है और इसे खतरे में पेड़ों की सहायता करने वाले एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिस वक्त उन्होंने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया, उस समय क्षेत्र में बहुत सारे पेड़ गिर गए थे. इस दौरान उन्होंने अपने आसपास पेड़ में दरार पड़ने की आवाज सुनी. जब वे इसका पीछा करते हुए आगे बढ़े तो उनकी नजर इस पेड़ पर पड़ी और फिर उन्होंने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शख्स ने आगे बताया कि तेज हवा चलने के कारण ऐसा लग रहा था मानो पेड़ सांस ले रहा हो.
यह भी पढ़ें- Viral Video: कुत्ते की जान बचाने के लिए चलती ट्रेन के आगे कूदा युवक
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पेड़ भी आम लोगों की तरह सांस लेते हैं हालांकि, ऐसा करते वक्त उन्हें देखा नहीं जा सकता है.
यह भी पढ़ें- आतंकवादी करवाते हैं भूकंप, पुलिस उन्हें क्यों नहीं रोकती? शख्स के आरोप सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या कभी पेड़ को सांस लेते देखा है? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डरावना Video