डीएनए हिंदी: टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों की फैन फॉलोइंग भारत समेत पूरी दुनिया में देखी जाती है. फैंस हमेशा अपने पसंदीदा खिलाड़ी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानना पसंद करते हैं. यही वजह है कि वे उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए भी बेताब रहते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनी टीचर से ही प्यार हो गया था. यही नहीं, आज के समय में उस खिलाड़ी और टीचर की जोड़ी को सबसे सुपरहिट जोड़ियों में से एक माना जाता है. 

टीचर से प्यार कर बैठा था ये खिलाड़ी
गौरतलब है कि कोरोना के चलते लगे पहले लॉकडाउन के दौरान आम जन की तरह सभी खिलाड़ी भी अपने आप को व्यस्त रखने के लिए कुछ ना कुछ नया कर रहे थे. इस दौरान टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी ऐसा ही कुछ करने का सोचा. इसके लिए युजवेंद्र ने ऑनलाइन डांस क्लास ज्वाइन की. बता दें कि यहां उनकी टीचर कोई और नहीं बल्कि अब उनकी पत्नी बन चुकी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ही थीं

ये भी पढ़ें- Viral Video: बीच सड़क नाच कर मोरनी को रिझाता रहा था मोर, कैमरे में कैद हुए खूबसूरत पल

एक इंटरव्यू के दौरान धनश्री ने बताया था कि पहले लॉकडाउन के दौरान चहल ने उनकी ऑनलाइन क्लास ज्वॉइन की थी और फिर यहीं से इन दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी. आज के समय में ये जोड़ी कितनी सुपरहिट है, इसके बारे तो बच्चा-बच्चा जानता है. युजवेंद्र और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा काफी चर्चित कपल हैं. दोनों ने 3 महीने के रिलेशनशिप के बाद अगस्त 2020 में सगाई कर ली थी. वहीं, दिसंबर 2020 में ये जोड़ी शादी के अटूट बंधन में बंध गई. 

क्या करती हैं धनश्री वर्मा?
बता दें कि धनश्री वर्मा डांस कोरियोग्राफर के साथ-साथ एक डेंटिस्ट भी हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर उनके 26 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. धनश्री बॉलीवुड गानों को रिक्रिएट करती हैं. 

यह भी पढ़ें: Weird News: एक ऐसा केस जिसमें पुलिस ने देखा भूत, आज भी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है यह केस

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma Love Story Indian Cricket Team
Short Title
अपनी टीचर से प्यार कर बैठा था Team India का ये खिलाड़ी, ऐसी थी लव स्टोरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
टीचर से प्यार कर बैठा था टीम इंडिया का ये खिलाड़ी
Date updated
Date published
Home Title

अपनी टीचर से प्यार कर बैठा था Indian Cricket Team का ये खिलाड़ी, जानें कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी