डीएनए हिंदी: किसी फाइव स्टार होटल में जाकर आप पानी की बोतल के लिए कितने पैसे देंगे? 30, 50 या 100 रुपए लेकिन यकीन मानिए जब हम आपको सबसे महंगी पानी की बोतल के बारे में बताएंगे तो हमारी तरह आप भी हैरान रह जाएंगे. इस पानी की बोतल का नाम Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani है. इसकी कीमत 60 हजार डॉलर है. रुपए में बात करें तो भारत में इसे खरीदने के लिए आपको करीब 44,95,830 रुपए देने होंगे. साल 2010 में इस बोतल का नाम 'सबसे महंगी पानी की बोतल' के तौर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है. 

सोने की बोतल में मिलता है पानी

अब कीमत देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आई फोन खरीदने के लिए कोई किडनी बेचने की प्लानिंग करता है तो किडनी बेचकर वह ये पानी की बोतल नहीं खरीद सकता. इसके इतने महंगे होने की एक वजह है इसकी पैकेजिंग. यह बोतल 24 कैरेट सॉलिड गोल्ड की बनी है. इसे मशहूर बोतल डिजाइनर फर्नांडो अल्तामिरानो ने डिजाइन किया है. इस बोतल में भरा जाने वाला पानी फ्रांस और फिजी से मंगवाया जाता है. ये दोनों जगह ग्लोब के अलग-अलग कोने पर है. इस दूरी की वजह से पानी को पहुंचाने का खर्च बढ़ जाता है. 

इस ब्रांड की सस्ती से सस्ती बोतल भी करीब 285 डॉलर यानी कि 21,355 रुपए है. इस कीमत में आपको खूबसूरत लेदर केस की पैकेजिंग में पानी मिलता है. तो पैकिंग भले ही गोल्ड न हो लेकिन पानी एकदम शुद्ध और असली मिलेगा.

Url Title
worlds most expensive water bottle price 44 lakhs
Short Title
ये है सबसे महंगी पानी की बोतल, कीमत 44 लाख
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सबसे महंगी पानी की बोतल
Caption

सबसे महंगी पानी की बोतल

Date updated
Date published