डीएनए हिंदी: Social Media Followers List- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ती जा रही है. यदि एक महीने में फॉलोअर्स के बढ़ने की संख्या के हिसाब से आंका जाए तो पीएम मोदी गूगल से भी ज्यादा पॉपुलर हैं. पिछले एक महीने में पीएम मोदी के फॉलोअर्स का आंकड़ा 7 लाख से ज्यादा बढ़ा है, जबकि इस दौरान गूगल के फॉलोअर्स करीब 3.7 लाख ही बढ़े हैं. पीएम मोदी के मुकाबले अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय के फॉलोअर्स में भी आधी ही बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय इंसान ट्विटर और टेस्ला के मालिक एलन मस्क साबित हुए हैं, जिनके फॉलोअर्स की लिस्ट में 44 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए हैं.
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स की लिस्ट में पीएम मोदी 5वें नंबर पर
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने उन लोगों और प्लेटफॉर्म्स की एक टॉप लिस्ट जारी की है, जिनके सोशल मीडिया पर पिछले 30 दिन के दौरान सबसे ज्यादा फॉलोअर्स बढ़े हैं. पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या में इस दौरान 7,83,128 का इजाफा हुआ है और उन्हें 222 नामों वाली इस लिस्ट में दुनिया में 5वां नंबर मिला है. इस लिस्ट में भारत से पीएम मोदी का अकेला नाम शामिल है यानी वे विराट कोहली, एमएस धोनी जैसे क्रिकेटरों और शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा जैसे फिल्म स्टारों से भी ज्यादा लोकप्रिय हैं. इस दौरान गूगल के 377,514 फॉलोअर्स, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय के ऑफिशियल हैंडल POTUS के 375,498 फॉलोअर्स ही बढ़े हैं.
ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और फ्रांस में दिखी थी पीएम मोदी की पॉपुलैरिटी
पीएम मोदी विदेशों में बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं. उनकी यह पॉपुलैरिटी कुछ महीने पहले ऑस्ट्रेलिया और पिछले महीने अमेरिका व इस महीने फ्रांस के दौरे पर जमकर दिखी थी. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने तो पीएम मोदी की लोकप्रियता देखकर उनकी तुलना एक मशहूर पॉप म्यूजिक सिंगर से कर दी थी, जिसका जबरदस्त क्रेज हुआ करता था. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को ही 'असली बॉस' भी बताया था.
यह रहे हैं लिस्ट में टॉप-5 नाम
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स की लिस्ट में टॉप-5 नाम में सबसे पहला एलन मस्क का है, जिनके 44,94,109 फॉलोअर्स बढ़े हैं. इसके बाद मिस्टरबीस्ट (+12,17,364 फॉलोअर्स), रोमानो (+11,22,673 फॉलोअर्स), रिवर्स (+8,39,579 फॉलोअर्स) और नरेंद्र मोदी (+7,83,128 फॉलोअर्स) का नाम है. इस लिस्ट में नासा, गूगल, स्पेस एक्स, एनबीए, पोटस, टेस्ला, माइक्रोसॉफ्ट, एक्सबॉक्स, यूट्यूब, नेटफ्लिक्स जैसे नाम भी हैं.
Top X gainers (number of followers last 30 days):
— World of Statistics (@stats_feed) July 26, 2023
1. 🇺🇸 Elon Musk: +4,494,109
2. 🇺🇸 MrBeast: +1,217,364
3. 🇮🇹 Fabrizio Romano: +1,122,673
4. 🇪🇸 rivers: +839,579
5. 🇮🇳 Narendra Modi: +783,128
6. 🇺🇸 NASA: +768,955
7. 🇸🇪 Spotify: +709,773
12. 🇺🇸 SpaceX: +540,823
14. 🇺🇸 Taylor…
मस्क को पहला नंबर मिलने पर हैरानी नहीं
222 लोगों की इस लिस्ट में एलन मस्क को पहला नंबर मिला है, लेकिन उनके इस स्थान में कोई हैरानी जैसी बात नहीं है. मस्क सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं और उनके अजब-गजब तरीके के ट्वीट लोगों को बेहद पंसद भी आते हैं. साथ ही वे ट्विटर और स्पेस एक्स से जुड़े फैसलों की जानकारी भी समय-समय पर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इसके चलते लोग उन्हें फॉलो करना पसंद करते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Google से भी ज्यादा पॉपुलर हैं PM मोदी, एक महीने में बढ़े 7 लाख फॉलोअर