Viral Video: 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' कहावत आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन केरल की एक महिला के लिए यह हकीकत बन गई है. केरल के कोझिकोड में स्कूटी सवार एक महिला ऐसे एक्सीडेंट में बाल-बाल बच गई, जिसे देखकर आप भी यह कहेंगे कि ऐसा होना असंभव है. महिला की स्कूटी के ट्रक के नीचे कुचले जाने के बावजूद उसे खरोंच भी नहीं आने को चमत्कारी माना जा रहा है. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखकर लोग यह कह रहे हैं कि 'दीदी को यमराज की मिस कॉल मिल गई है'. यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हो रहे हैं और भगवान के कारनामे की तारीफ भी कर रहे हैं. 

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सिंगल लेन रोड पर एक जगह हल्की चढ़ाई है, जिस पर भारी सामान से लदा ट्रक चल रहा है. ट्रक के पीछे एक स्कूटी पर हेलमेट लगाए हुए एक महिला चल रही है. अचानक आगे जा रहा ट्रक चढ़ाई पर फिसल जाता है और बेहद तेजी से पीछे दौड़ने लगता है. महिला स्कूटी को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन ट्रक स्कूटी को कुचलता हुआ पीछे सड़क के किनारे बनी खाई में जाकर गिर जाता है. स्कूटी पर सवार महिला ट्रक की टक्कर के बाद झटके से नीचे गिर जाती है, लेकिन ट्रक का पहिया उसे कुचलने के बजाय उसके बराबर से निकल जाता है. यह ऐसा चमत्कारी हादसा है, जिसके बाद महिला खुद खड़े होकर हैरान दिखाई देती है, क्योंकि उसे मामूली सी खरोंच भी नहीं आई है.

केरल के पेरिंगलम शहर में हुआ है हादसा
यह हादसा केरल के पेरिंगलम शहर में हुआ है. पेरिंगलम शहर में सीडब्ल्यूआरडीएम के पास कोझिकोड मेडिकल कॉलेज जाने वाली सड़क पर सुबह 7.30 बजे के करीब यह हादसा हुआ है. यह पूरा हादसा वहां सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है, जिसकी फुटेज किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. हादसे के दौरान आसपास से गुजर रहे लोग भी वहां ठहर गए, लेकिन महिला को पूरी तरह सुरक्षित देखकर वे लोग भी हैरान रह गए. 

वीडियो पर मिल रहे ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए गए इस वीडियो को देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो रहे हैं. लोग इसे देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इनमें से ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि भगवान जिसे खुद बचाना चाहता है, उसका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता. कुछ लोगों ने इसे महिला के लिए यमराज का संकेत बताया है. कुछ ने वीडियो पर फनी कमेंट्स भी किए हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
woman riding scotty hits by truck amazingly saved in kerala accident video goes viral on social media people react watch viral video
Short Title
Viral Video: 'ये यमराज की मिस कॉल है' स्कूटी से जा रही 'दीदी' के साथ जो हुआ, वो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: 'ये यमराज की मिस कॉल है' स्कूटी से जा रही 'दीदी' के साथ जो हुआ, वो देखकर हैरान रह जाएंगे

Word Count
519
Author Type
Author