Noida Viral Video: उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे जिला गौतमबुद्धनगर में अजब कारनामा सामने आया है. बच्चों के झगड़े में पहले उनकी मां आपस में भिड़ गईं. इसके बाद एक बच्चे की मां ने दूसरे बच्चे की मां को उस समय चांटा मार दिया, जब वह उसकी हरकत का वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रही थी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है, जिसमें आरोपी महिला बेहद असभ्य तरीके से चिल्लाती हुई दिखाई दे रही है. चांटे का शिकार हुई महिला ने इस घटना की शिकायत नोएडा पुलिस (Noida Police) से की है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी का है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी-2 की एक सोसाइटी का है. दो छोटे बच्चे किसी बात पर आपस में लड़ रहे थे. इसी दौरान वहां एक बच्चे की मां पहुंच गई. उसने गुस्से में 6 साल के दूसरे बच्चे के मुंह पर करारा चांटा लगा दिया. चांटा इतनी जोर से लगा कि बच्चे के गाल पर चोट लग गई. यह देखकर उस बच्चे की मां और एक अन्य महिला ने चांटा लगाने वाली महिला से विरोध जताया. इस पर उस महिला ने धमकी देते हुए एक बार फिर बच्चे को चांटा लगा दिया.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में आरोपी महिला चिल्लाते हुए कह रही है,'जहां भी ये (पीड़ित बच्चा) मुझे अकेला मिलेगा, मैं इसे चांटा मारूंगी.' इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रही दूसरे बच्चे की मां कहती सुनाई दे रही है,'हमें ये बताओ, तुमने बच्चे को चांटा क्यों मारा?' यह सवाल सुनकर आरोपी महिला ने गुस्से में उस महिला पर भी हमला कर दिया और उसे भी चांटा लगा दिया, जिससे उसका फोन नीचे गिर गया. दूसरे वीडियो में महिला उन अन्य लोगों से गाली-गलौच करती दिख रही है, जो वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. साथ ही वह खुद को रोकने की कोशिश करने वाले लोगों से भी भिड़ती हुई दिखाई दी.
In Noida's Gaur City 2, a woman slapped a 6-year-old child and then resorted to verbal abuse.
— Tarun 🚩🇮🇳 (@fptarun) December 17, 2024
The child's father has filed a complaint at Bisrakh police station. pic.twitter.com/pXJHpyZrVx
पीड़ित बच्चे के पिता ने दर्ज कराई है FIR
नोएडा पुलिस के मुताबिक, इस मामले में पीड़ित बच्चे के पिता की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है. शिकायत में महिला द्वारा बच्चे को चांटा मारने की जानकारी दी गई है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी महिला से पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी.
थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत गौर सिटी-2 में 02 बच्चों के बीच में विवाद हुआ, जिसको लेकर दोनों बच्चों के मां के मध्य विवाद हुआ, जिस पर वादी की तहरीर पर विपक्षी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्ता से पूछताछ की जा रही है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
— DCP Central Noida (@DCPCentralNoida) December 17, 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बच्चों की लड़ाई में घुसी महिला, वीडियो रिकॉर्ड करने वाली को भी लगाया कान पर चांटा, देखें Video