डीएनए हिंदी: कभी-कभी हमारे साथ कुछ ऐसी घटना घट जाती है जिसके बारे में सोचकर हमें बाद तक यकीन नहीं हो पाता है कि ऐसा कैसे हो सकता है, आखिर हमारा ध्यान कहां था या इसके बारे में पता कैसे नहीं चला? हो सकता है कि आपके साथ भी कभी कुछ ऐसा हुआ हो. इंसान के साथ हादसे कभी भी और कहीं भी हो सकते हैं. हाल ही में ऐसा ही कुछ देखने को मिला एक महिला के साथ जो अपने घर में ही अजीबोगरीब हादसे का शिकार हो गई. महिला के साथ जो हुआ उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे.
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो Best Videos नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 19 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है.
वीडियो की शुरुआत में एक महिला को खाना बनाते हुए देखा जा सकता है. महिला अपने घर पर ही गैस चूल्हे पर कुछ बना रहा होती है. इस दौरान वो चूल्हे के ठीक नीचे बनी एक शेल्फ से झुक कर कोई सामान निकालने लगती है. तभी उसके बाल आग पकड़ लेते हैं. महिला के बालों में आग लग जाती है और उसे इस बात का पता तक नहीं चल पाता है. वो अपनी धुन में मस्त खाना बनाना जारी रखती है. समय के साथ आग तेज होने लगती है लेकिन न तो महिला को आग से पैदा होने वाली गर्मी का अहसास होता है और न ही किसी तरह के दर्द का. वो एक जगह से दूसरी जगह घूम-घूमकर काम करना जारी रखती है.
ये भी पढ़ें- Video: बच्चों को प्लेटफॉर्म पर फेंका और फिर खुद चलती ट्रेन से लगा दी छलांग, वीडियो देख कांप उठेंगे आप
इसी क्रम में वह उस जगह से हटकर दूसरी जगह कुछ सामान लेने लगती है. अचानक उसकी नजर किचेन में ही लगे एक छोटे से शीशे पर पड़ती है तब जाकर उसे अपने बाल नजर आते हैं. इसके बाद हड़बड़ाकर वो हाथों से बाल की आग बुझाती है तो बालों से धुआं निकलने लगता है.
यहां देखें वीडियो-
She’s on fire 🔥😳🤦♂️ pic.twitter.com/kYia3e1ZxZ
— Best Videos 🎥🔞 (@_BestVideos) March 20, 2022
वीडियो को देख कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने मजाकिया ढंग में लिखा, 'मुझे लगा कि वो घोस्ट राइडर है इसलिए उसे आग के बारे में पता ही नहीं चला.' तो एक अन्य यूजर ने चाइनीज भाषा में कमेंट किया, 'वीडियो देखकर ये समझ पाना बहुत मुश्किल है कि उसे कुछ महसूस कैसे नहीं हुआ. क्या उसका सिर आग के कारण गर्म नहीं हुआ?' एक शख्स को तो वीडियो पर यकीन ही नहीं हुआ. शख्स का कहना है कि ये सच हो ही नहीं सकता है.
ये भी पढ़ें- Kinner death rituals: रात में ही क्यों निकाली जाती है किन्नरों की शव यात्रा? जूते-चप्पलों से क्यों पीटा जाता है शव?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: खाना बनाते समय हादसे की शिकार हुई महिला, डरा देगा यह वीडियो