Bihar Viral News: बिहार के जमुई जिले में एक अजब-गजब लव स्टोरी सामने आई है. अपने पति की शराब पीने और उसके बाद मारपीट करने की आदत से परेशान महिला ने दो साल बाद ही उसे छोड़ दिया. इतना ही नहीं महिला ने पति को छोड़कर उस युवक से शादी कर ली है, जो उनके घर होम लोन की किस्तों की रिकवरी करने के लिए बैंक एजेंट के तौर पर आता था. यह शादी सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में छा गई है, जिसके बारे में जानकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कई लोगों ने तो यहां तक कहा है कि यह घटना उन लोगों के लिए सबक है, जो समय पर लोन की EMI नहीं भरते हैं.

साल 2022 में हुई थी महिला की शादी
जमुई जिले के नकुल शर्मा की शादी दो साल पहले इंद्रा कुमारी से हुई थी. नकुल शर्मा को शराब पीने की आदत थी. आरोप है कि नकुल शर्मा शराब पीने के बाद रोजाना इंद्रा कुमारी के साथ मारपीट करता था और सबके सामने उनका अपमान करत था. इस मानसिक और शारीरिक दुर्व्यवहार के कारण इंद्रा कुमारी बेहद दुखी रहती थी. 

लोन रिकवरी एजेंट से पहले दोस्ती, फिर हुआ प्यार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नकुल शर्मा के घर एक बैंक लोन रिकवरी एजेंट लगाता आता था. पवन कुमार यादव नाम का यह रिकवरी एजेंट होम लोन की किस्तों की वसूली के लिए आता था. पवन और इंद्रा की बातचीत शुरू हो गई, जो दोस्ती में बदल गई. बाद में दोनों आपस में प्यार करने लगे. इसके बाद इंद्रा ने नकुल शर्मा को छोड़कर पवन के साथ जिंदगी बिताने का फैसला लिया और दोनों घर छोड़कर पश्चिम बंगाल के आसनसोल चले गए. 

11 फरवरी को कर ली शादी
आसनसोल में कुछ समय बिताने के बाद पवन और इंद्रा ने कुछ लोगों की मौजूदगी में 11 फरवरी को शादी कर ली है. यह शादी मंदिर में पारंपरिक रीति-रिवाजों से की गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इंद्रा कुमारी के परिवार ने इस शादी का विरोध करते हुए उसके अपहरण की FIR दर्ज करा दी. हालांकि इंद्रा ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है. पवन के परिवार ने इस शादी को मंजूरी दे दी. इंद्रा के परिवार की तरफ से पवन और उसके परिवार को धमकी दी जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने पवन और इंद्रा को सुरक्षा दी है. इस शादी को लेकर सोशल मीडिया पर चटखारेदार कमेंट्स किए जा रहे हैं. इनमें लोन लेकर समय पर EMI चुकाने की सलाह के साथ ही शादी नहीं हो रही है तो लोन रिकवरी एजेंट बन जाने की सलाह तक के कमेंट्स शामिल हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Wife angry upon husband alcohol habit fall in love with loan recovery agent and marry with him in jamui bihar read bihar viral news
Short Title
शराबी पति से नाराज थी पत्नी, लोन रिकवरी एजेंट से हो गया प्यार, पढ़ें अनूठी शादी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jamui Viral News
Date updated
Date published
Home Title

शराबी पति से नाराज थी पत्नी, लोन रिकवरी एजेंट से हो गया प्यार, पढ़ें अनूठी शादी की स्टोरी

Word Count
467
Author Type
Author