डीएनए हिंदी: Trending Video- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशों में अब तक का सबसे लोकप्रिय पीएम माना जाता है. उनका यह जलवा लगभग हर विदेशी दौरे पर देखने को भी मिलता है. लेकिन पापुआ न्यू गिनी में जिस अंदाज में रविवार को उनका स्वागत किया गया है, वो हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर देगा. ऑस्ट्रेलिया के करीब मौजूद छोटे से द्वीप समूह पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे वहां के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट पर सबके सामने उनके पैर छूकर प्रणाम किया और आशीर्वाद भी लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है.
पापुआ न्यू गिनी पहुंचने वाले पहले भारतीय पीएम हैं मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जापान से वापस लौटते समय पापुआ न्यू गिनी पहुंचे. जापान में वे G7 मीटिंग में हिस्सा लेने गए थे. वे इस छोटे से द्वीपीय देश का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं. पापुआ न्यू गिनी में उनका स्वागत भव्य अंदाज में रेड कारपेट बिछाकर किया गया. इस रेड कारपेट पर उन्हें रिसीव करने के लिए पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे खुद आए. उनका पीएम मोदी से परिचय कराया गया तो पहले दोनों प्रधानमंत्रियों ने हाथ मिलाया. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के गले लगे. फिर जेम्स मारापे ने अचानक सबको हैरान करते हुए झुककर पीएम मोदी के पैर छुए.
पैर छूने से अभिभूत दिखाई दिए मोदी
अपने समकक्ष प्रधानमंत्री के इस अनूठे कारनामे से पीएम मोदी बेहद अभिभूत दिखाई दिए. उन्होंने तत्काल जेम्स मारापे को दोनों हाथों से उठाकर फिर से अपने गले लगा लिया और उनकी पीठ ठीक उसी अंदाज में थपथपाई, जैसे, घर का कोई बुजुर्ग किसी सदस्य के प्रणाम करने पर आशीर्वाद देते समय करता है.
Reached Papua New Guinea. I am thankful to PM James Marape for coming to the airport and welcoming me. This is a very special gesture which I will always remember. I look forward to boosting India’s ties with this great nation during my visit. pic.twitter.com/9pBzWQ6ANT
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2023
पहली बार पापुआ न्यू गिनी में रात को किया किसी राष्ट्राध्यक्ष का स्वागत
पीएम मोदी से पापुआ न्यू गिनी कितना प्रभावित है, इसका अंदाजा ऐसे भी लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी के सम्मान के लिए वहां की एक बहुत बड़ी परंपरा को तोड़ दिया गया है. दरअसल यह द्वीपीय देश रात में किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष का औपचारिक स्वागत नहीं करता है, लेकिन पीएम मोदी का स्वागत रात में किया गया और उसके लिए खुद वहां के पीएम भी पहुंचे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi reaches Papua New Guinea, receives ceremonial welcome.
— ANI (@ANI) May 21, 2023
PM Modi's visit is the first-ever visit by the Indian PM to Papua New Guinea. pic.twitter.com/E0srfABHAv
Prime Minister Narendra Modi accorded the Guard of Honour at Port Moresby in Papua New Guinea. pic.twitter.com/TfmhG9dTKG
— ANI (@ANI) May 21, 2023
FIPIC की बैठक में शामिल होंगे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी पापुआ न्यू गिनी में 14 देशों के इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन फोरम (FIPIC) की बैठक में शामिल होंगे. 22 मई को इस बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी और पीएम मारापे संयुक्त रूप से करेंगे. यह फोरम चीन के इस इलाके में प्रभाव बढ़ाने के अभियान के लिहाज से बेहद अहम हैं, जिससे चीन बेहद नाखुश है. यहां से पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यहां के प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर सबके सामने छुए पीएम मोदी के पैर, भारतीय अंदाज में किया प्रणाम