डीएनए हिंदी: Assam News- असम के गुवाहाटी शहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. गुवाहाटी के खारगुली इलाके में वाटर सप्लाई की मेन पाइपलाइन गुरुवार को दोपहर तीन बजे अचानक फट जाने के कारण जबरदस्त प्रेशर वाली पानी की धार निकल पड़ी, जिसकी चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं. करीब 10 मंजिल ऊंचाई तक पहुंची पानी की धार का प्रेशर इतना जबरदस्त था कि आसपास मौजूद कई घर और गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं और लोगों में भगदड़ मच गई. इस दौरान किसी ने पानी की धार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो बेहद वायरल हो गया है. अधिकारियों के मुताबिक, पाइपलाइन फटने के कारणों की जांच की जा रही है.
वायरल वीडियो को देखकर दहले लोग
सोशल मीडिया पर शेयर हुए वीडियो में पाइपलाइन फटने के बाद पानी के कहर की भयावहता दिख रही है. पानी का प्रेशर इस कदर ऊंचाई तक उठता दिख रहा है कि बराबर में मौजूद ऊंची-ऊंची इमारतें भी छोटी लगने लगीं. प्रेशर की चपेट में आकर सड़क पर जा रही तेज रफ्तार कार पलट गई, जबकि आसपास के घरों में बाढ़ जैसा माहौल बन गया. इन घरों में से कुछ की दीवारें और छत भी गिर गई हैं. इन्हीं में से एक की चपेट में आकर सुमित्रा राभा नाम की महिला की मौत हुई है.
খাৰঘুলিত ভয়ংকৰ ঘটনা । গেমনৰ পাইপ ফাটি পানীয়ে উটুৱাই নিলে কেইবাটাও ঘৰ।এগৰাকী মহিলাৰ মৃত্যু।#Guwahati pic.twitter.com/rdTaZRpaLN
— Pankaj Bhattacharjee (@pankajbhatta) May 25, 2023
जापानी कंपनी की थी ये पाइपलाइन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खारगुली में प्रेशर से फटी यह पाइपलाइन जापानी कंपनी JICA की है. जापान इंटरनेशल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) के अधिकारियों ने बताया की पाइपलाइन फटने के कारणों की जांच की जा रही है. इस घटना के बाद खारगुली इलाके में जलापूर्ति भी बाधित हो गई है. अधिकारियों ने जल्द से जल्द जलापूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वाटर सप्लाई लाइन फटने से महिला की मौत, 5 घायल, वायरल हुआ 10 मंजिल जितनी ऊंची धार का दहलाने वाला वीडियो