Mathura Viral Video: कहते हैं भगवान ने हर व्यक्ति की उम्र तय कर रखी है. भगवान की मर्जी से पहले उस इंसान की मौत नहीं होती है. इसे दूसरे शब्दों में कहें तो 'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय'. यह कहावत उत्तर प्रदेश के मथुरा में सच साबित हो गई. मथुरा रेलवे स्टेशन पर एक महिला के रेलवे ट्रैक पर स्लिप होकर गिर गई. उसी समय उस ट्रैक पर ट्रेन आ गई. महिला पटरी के बीच में पड़ी रही और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई. ट्रेन के गुजरने के बाद लोगों ने महिला को उठाया तो उसे पूरी तरह सलामत देखकर सभी हैरान हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान होने के साथ ही रेलवे सुरक्षा पर भी सवाल उठा रहा है.

क्या है पूरी घटना
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को मथुरा रेलवे जंक्शन पर एक महिला रेलवे ट्रैक पार करके दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाना चाहती थी. उस समय वहां एक ट्रेन खड़ी हुई थी. महिला ने उस ट्रेन के नीचे से गुजरकर दूसरी तरफ जाने की कोशिश की. जब महिला ट्रेन के नीचे थी. उसी समय ट्रेन चल दी, जिससे महिला ट्रैक पर ही नीचे गिर गई और ट्रेन उसके ऊपर से गुजरने लगी. 

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रेन के नीचे महिला को गिरी देखकर लोग चिल्ला रहे हैं. लोग उसे नीचे ही लेटे रहने के लिए कह रहे हैं. महिला भी उनकी बात मानकर नीचे ही लेटी हुई है. इस पूरी घटना का किसी ने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. मंगलवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

रेलवे कर्मचारियों ने रुकवाई ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, यात्रियों को शोर मचाते देखकर रेलवे कर्मचारी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए. उन्होंने सिग्नल दिखाकर मालगाड़ी को रुकवा लिया. इसके बाद महिला को ट्रेन के नीचे से निकाला गया. महिला को पूरी तरह सही सलामत देखकर सभी हैरान रह गए. महिला को किसी भी तरह की चोट नहीं आई थी. बताया जा रहा है कि नीचे से निकालने के बाद आरपीएफ के जवान महिला को अवैध तरीके से रेलवे ट्रैक पार करने के आरोप में गिरफ्तार करना चाहते थे, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर वहां से निकल गई. फिलहाल लोगों के बीच इस घटना की बेहद चर्चा हो रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
watch shocking video woman alive after slip on railway track army train passes over her in mathura video goes viral on social media watch uttar pradesh viral video
Short Title
रेलवे ट्रैक पर फिसलकर गिरी महिला, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर क्या हुआ, देखें Vide
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mathura Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

रेलवे ट्रैक पर फिसलकर गिरी महिला, ऊपर से गुजरी ट्रेन, फिर क्या हुआ, देखें Video

Word Count
458
Author Type
Author