डीएनए हिंदी: कभी-कभी हमारे साथ कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की होती. Zomato के डिलिवरी बॉय दुर्गा मीणा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ कि एक झटके में उनकी जिंदगी बदल गई. दुर्गा राजस्थान के रहने वाले हैं और उनके लिए मदद का हाथ बढ़ाया आदित्य ने जिनके लिए वह जोमैटो की तरफ से डिलिवरी करने पहुंचे थे.

आदित्य ने दुर्गा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, आज मेरा बिल्कुल समय से पहुंच गया और जब मैं बाहर गया तो देखकर हैरान रह गया कि डिलिवरी बॉय साइकिल से आया था. शहर का टेंपरेचर 42 डिग्री सेल्सियस था. काम के प्रति दुर्गा की डेडिकेशन देखकर आदित्य काफी इंप्रेस हुए और उनकी मदद के लिए आदित्य ने क्राउडफंडिंग शुरू की. आदित्य की इस पहल के साथ दूसरे लोग भी जुड़े और दुर्गा की मदद के लिए अच्छी खासी रकम जमा कर ली.

आदित्य समय-समय पर इससे जुड़ी डिटेल्स अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते रहे. उन्होंने स्क्रीन शॉट शेयर कर बताया कि अब तक कितने रुपए जमा हो चुके हैं और यह देखकर दुर्गा कितने भावुक हो रहे हैं. आदित्य ने लिखा, जो पैसे इकट्ठे हुए उन्हें देखकर वह शख्स रो रहा था. अब तक हमने अच्छी रकम जुटा ली है. इस मुहिम में मेरा साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया.

इसके बाद आदित्य ने बाइक के शोरूम की एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने जानकारी दी कि दुर्गा कुछ देर में वहां पहुंचने वाले हैं. मतलब यह कि दुर्गा को जुटाए गए पैसों से एक बाइक दिलवाई जाएगी. यह उनका काम बेहद आसान कर देगा. 

जब आदित्य से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया, ट्विटर पर दुर्गा शंकर मीणा की यूपीआई आइडी शेयर की ताकि पैसा सीधा दुर्गा मीणा के अकाउंट में ट्रांसफर हो. लोगों ने मदद करना शुरू किया. हमने टारगेट तो सिर्फ 75 हजार का रखा था लेकिन लोगों ने दुर्गा मीणा की मदद करने में ऐसी रुचि दिखाई कि केवल तीन घंटों में ही करीब एक लाख 90 हजार रुपए इकट्ठा हो गए.

Durga meena

यह भी पढ़ें:

1- VIRAL VIDEO: IPL मैच के दौरान David Warner पर चढ़ा Pushpa फीवर, किया श्रीवल्ली वाला डांस

2- VIRAL: बर्थडे पर टीचर से मजाक पड़ा भारी, मिला ऐसा रिटर्न गिफ्ट कि आपकी भी छूट जाएगी हंसी

रिपोर्ट- भीलवाड़ा से दिलशाद खान

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
viral Zomato delivery boy gets help from netizens buys a motorcycle after this
Short Title
42 डिग्री में साइकिल चलाता था जोमैटो बॉय, Crowd Funding की मदद से खरीद ली बाइक
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Zomato boy
Date updated
Date published
Home Title

42 डिग्री में साइकिल चलाता था जोमैटो बॉय, Crowd Funding की मदद से खरीद ली बाइक