Viral Woman Video: अंग्रेजी बोलना आज की तारीख में हर किसी के लिए जरूरी माना जा रहा है. इसके चलते लोग अंग्रेजी नहीं आने पर भी इस भाषा में बात करने की कोशिश करते हैं. इसके चलते कई बार हास्यास्पद स्थिति भी बन जाती है, लेकिन यदि अंग्रेजी भाषा में बात कर रहे दोनों ही व्यक्ति इसे बोलने में कुछ ऐसा कर जाएं कि आपस में ही उन्हें एक-दूसरे को समझने में गलती हो जाए तो हालात मजाकिया हो जाते हैं. ऐसा ही एक मजाक एक महिला के साथ हो गया है, जिसने खुद को देखने आए भावी पति की अंग्रेजी के कारण उसके बारे में गलत समझ लिया. यह गलती उसे कितनी भारी पड़ी, यही बात उसने सोशल मीडिया पर बेहद मजाकिया अंदाज में यह कहते हुए शेयर की है कि इंग्लिश के कारण मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई. महिला के यह कहने का कारण जब आप जानेंगे तो हंसते हुए लोटपोट हो जाएंगे.
महिला ने बताया है अपने पति की जॉब का अनूठा ब्योरा
इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में महिला यह बताती हुई दिख रही है कि किस तरह भावी पति पर रौब जमाने के चक्कर में अंग्रेजी बोलना उसे भारी पड़ गया. महिला कह रही है कि इंग्लिश के चक्कर में फंसकर मेरी जिंदगी बरबाद हो गई. उसके पति ने फर्राटेदार अंग्रेजी में खुद को ऑटोमोबाइल सेक्टर में काम करने वाला बताया. उसने कहा कि गाड़ी के नीचे जो चार अहम 'राउंड एलिमेंट्स' होते हैं, उनमें डिफेक्ट खोजकर ठीक करना ही मेरी जिम्मेदारी है. महिला रुआंसे स्वर में बोली कि अंग्रेजी में ये सब सुनकर मुझे लगा कि भावी पति किसी ऑटोमोबाइल कंपनी में बड़े पद पर तैनात अफसर है. लेकिन बाद में पता चला कि वो तो पंचर बनाता है. इस तरह इंग्लिश ने उसकी जिंदगी बरबाद कर दी है.
सोशल मीडिया पर छाया हुआ है ये वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है, जिसे अब तक 65 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इस वीडियो पर कई हजार लोग कमेंट कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा,'लो भैया, इनकी तो जिंदगी ही पंक्चर हो गई.' दूसरे यूजर ने लिखा,'कुछ भी कहो भाई साहब लेकिन अंग्रेजी दमदार थी.'
असली नहीं महज कंटेंट क्रिएशन है ये वीडियो
यदि आप यह वीडियो देखकर हैरान हो जाएं और महिला की जिंदगी बरबाद होने का दुख मनाने लगें तो बता दें कि यह असली नहीं है. दरअसल यह महज कंटेंट क्रिएशन है, जिसे शालिनी पंडित नाम की कंटेंट क्रिएटर ने बनाकर अपने इंस्टा हैंडल @i_shalini_pandit से अपलोड किया है. शालिनी ऐसी ही फनी वीडियो बनाने के लिए मशहूर हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'इंग्लिश ने बरबाद कर दी जिंदगी' महिला ने बताया ऐसा कारण, छूट जाएगी हंसी, देखें Viral Video