डीएनए हिंदी: Viral Video- शादी-ब्याह का मौका मौज-मस्ती और हंसी-मजाक से भरा होता है. सालियां अपने होने वाले जीजा और उनके दोस्तों-भाइयों की खिंचाई करती हैं, तो उधर से भी कोई मौका नहीं चूका जाता है. लेकिन शादी के इस हंसी-खुशी वाले माहौल में भी दूल्हा-दुल्हन को अमूमन गंभीर ही देखा जाता है. अब एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन न केवल अपनी शादी को फुल एंजॉय कर रहे हैं, बल्कि शादी के सबसे अहम पल यानी 'फेरे' पर भी दिल खोलकर ठहाके लगाते दिख रहे हैं. इस दौरान पंडितजी की एक बात सुनकर तो दूल्हा-दुल्हन इतना खुलकर हंसे हैं कि आप भी हैरान रह जाएंगे. आइए आपके बताते हैं क्या थी वो बात.
पंडित जी दूल्हे से बोले, 'आप अपनी कमाई लाकर इनके हाथ में देंगे'
पंडित जी किसी भी शादी में दूल्हा-दुल्हन के बाद सबसे खास आदमी होते हैं. वे न केवल फेरे कराने के दौरान वैदिक मंत्र पढ़कर विवाह को दैविक स्वीकृति दिलाते हैं, बल्कि बीच-बीच में रोचक अंदाज में उन मंत्रों के अर्थ भी दूल्हा-दुल्हन को समझाते रहते हैं. वायरल वीडियो भी ऐसे ही एक मूमेंट का है. दरअसल shubhavivahh नाम के इंस्टा हैंडल पर शेयर वीडियो में दूल्हा-दुल्हन फेरों के दौरान हवन कुंड के सामने अपनी सीट पर बैठे दिख रहे हैं. दोनों ने एक-दूसरे के हाथ पकड़ रखे हैं. बैकग्राउंड में पंडित जी की आवाज सुनाई दे रही है. पंडित जी दूल्हा-दुल्हन को फेरों के दौरान लिए सात वचनों का अर्थ समझा रहे हैं. इसी दौरान पंडित जी दूल्हे से कहते हैं, आपका काम है कमाना और लाकर (कमाई) उनको (दुल्हन को) दे देना. यह बात सुनते ही दूल्हा और दुल्हन दोनों हंसने लगे.
दुल्हन ने किया खुशी में Hoot
दुल्हन तो यह बात सुनकर इतनी खुश हुई कि जोर-जोर से 'यस-यस' करते हुए दूल्हे की हूटिंग ही करने लगी. इसके बाद दुल्हन ने दूल्हे से कहा कि वह पंडित जी की बात पर जोर से हां कहे. दूल्हे ने हंसते हुए हां कहा. इसके बाद पंडित जी ने दुल्हन से कहा, इनका काम है लेकर देना और आपका काम है उनके सुरक्षित रखना. इस पर दूल्हा भी दुल्हन को इशारा करते हुए कहता है कि ये भी सुन लो. इसके बाद दूल्हा-दुल्हन आपस में धीमे-धीमे बात करते हुए और उस पर हंसते हुए दिखाई देते हैं.
बेहद वायरल हो गया है वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया है. इस वीडियो को अब तक 31 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक करते हुए कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, दुल्हन भूल गई कि अभी वो दर्शक नहीं है बल्कि खुद स्टेज पर है. एक यूजर ने लिखा, धन्यवाद भगवान, कुछ लोग अब भी पारंपरिक हैं. एक मुस्लिम यूजर ने दोनों को अपने धर्म का सम्मान करने और हवनकुंड के सामने नीचे बैठने की नसीहत दी. चौथे यूजर ने लिखा, सियार जैसी आवाज निकाल रही है दुल्हन.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दूल्हा-दुल्हन ले रहे थे फेरों पर सात जन्म की शपथ, पंडित जी की बात सुनकर पागलों की तरह हंसने लगे, देखें Video