डीएनए हिंदी: Viral Video- उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक विवाह समारोह में अजब तमाशा हो गया. दूल्हे को अचानक पता नहीं क्या हुआ और वो जयमाला स्टेज पर चढ़कर अलग-अलग फिल्मी डायलॉग बोलकर फिल्मी हीरो जैसा स्टाइल दिखाने लगा. पहले सभी लोगों ने इसे स्टेज पर एंट्री लेने का कोई नया तरीका माना, लेकिन थोड़ी ही देर में उसकी मानसिक हालत खराब होने की बात समझ में आते ही दुल्हन पक्ष के लोगों के होश उड़ गए. दुल्हन ने भी दूल्हे की अजीबोगरीब हरकतें देखकर शादी से इनकार कर दिया. बात इतनी बढ़ी कि आखिर में दुल्हन पक्ष के लोगों को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. दूल्हे की हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग चटकारे भी ले रहे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.
जयमाला की चल रही थी तैयारियां, बैठ गई पंचायत
मऊ जिले के थाना कोपागंज एरिया में एक बारात आजमगढ़ जिले से आई थी. दोस्तपुरा मोहल्ले में आई यह बारात आजमगढ़ जिले की फूलपुर तहसील के बटुईपारा गांव से आई थी. बारात का शानदार स्वागत किया गया. इसके बाद स्टेज पर जयमाला की तैयारियां चल रही थीं. इसी दौरान काला कोट-पैंट पहने दूल्हा स्टेज पर चढ़ गया. इसके बाद उसने फिल्मी स्टाइल में कहा, 'आशिक हूं मैं, कातिल भी हूं, सबके दिलों में शामिल भी हूं मैं, मैं लड़की की मांग भरकर उसे यहां से लेकर जाऊंगा...' फिर वह एक के बाद एक फिल्मी डायलॉग बोलने लगा. दुल्हन पक्ष के लोगों को उसकी मानसिक हालत खराब होने की बात समझ में आई. दुल्हन ने भी ऐसे लड़के से शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद स्टेज पर ही दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों की पंचायत शुरू हो गई. दोनों पक्ष एक-दूसरे को समझाने की कोशिश करते रहे. करीब 3 घंटे तक यही कोशिश चलती रही.
शादी के दौरान दूल्हे पर चढ़ा शराब का रंग , फिर बिखेरा बॉलीवुड के डायलॉग का जलवा ,जानकारी है की इसके बाद मामला बिगड़ गया, उत्तरप्रदेश के मऊ ज़िले का विडिओ है।#UttarPradesh #mau #marrige pic.twitter.com/WOfKcv2E3x
— Gaurav Kushwaha (@Gauravlivee) March 13, 2023
पढ़ें- इलाहाबाद हाई कोर्ट कैंपस की मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट का अल्टीमेटम, जानिए दिया है क्या फैसला
पुलिस बुलाकर उतरवाना पड़ा दूल्हे को
दूल्हे को स्टेज से नीचे उतारने की कोशिश की गई तो उसने इनकार कर दिया. वह शादी करके दुल्हन साथ ले जाने पर ही अड़ा रहा. दुल्हन के पिता के मुताबिक, दूल्हे को बार-बार समझाने पर भी नहीं मानने के बाद उन्हें पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस के सामने भी दूल्हा स्टेज पर ही चढ़ा रहा और समझाने वालों को गालियां देता रहा. इसके बाद पुलिस ने दूल्हे को स्टेज से उतारा और थाने ले गई.
लड़के वालों से मांगा शादी का खर्च
दुल्हन पक्ष ने ऐसे लड़के से अपनी लड़की की शादी नहीं करने का निर्णय लिया. दूल्हा पक्ष उन्हे मनाने की कोशिश करता रहा, लेकिन उन्होंने पागल से अपनी बेटी की शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद उन्होंने दूल्हे पक्ष से शादी में हुआ खर्च देने की मांग की. पुलिस ने उन्हें शादी का खर्च दूल्हे पक्ष से दिलाने का आश्वासन दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शादी के स्टेज पर चढ़ा दूल्हा, बोला 'आशिक हूं मैं, कातिल भी हूं', दुल्हन ने दे दिया ऐसा जवाब