डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर एक दिल पिघला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ट्रेफिक पुलिस के एक अधिकारी को सड़क पर झाडू लगाते हुए देखा जा रहा है. आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी कोई सड़क पुरानी हो जाती है या उसे बने हुए लंबा समय बीत जाता है तो सड़क जगह-जगह से टूटना शुरू हो जाती है. ऐसे में कुछ कंकड़-पत्थर सड़क पर इकट्ठा हो जाते हैं जिससे एक्सिडेंट होने का खतरा बढ़ा रहता है. यूं तो सफाईकर्मी मौजूद रहते हैं लेकिन बावजूद इसके सड़क ठीक तरह से साफ नहीं हो पाती है. इसी क्रम में पुलिसकर्मी खुद झाडू लेकर सड़क पर उतर गए. इस बीच किसी ने उनका वीडियो बना लिया जो अब खूब वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे भरी धूप में पुलिसकर्मी खुद झाडू लेकर सड़क की सफाई करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने सबका दिल जीत लिया है. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स पुलिसकर्मी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसा नजारा बहुत कम देखने को मिलता है. आम नागरिक बिना किसी परेशानी के सफर कर सकें, इसके लिए पुलिसकर्मी धूप में सड़क पर झाडू लगा रहे हैं.  एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'वाकई में दिल को छू लेने वाला वीडियो है' तो वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि वीडियो को देखने के बाद दिल खुश हो जाता है. आज कुछ ऐसे ही लोग इंसानियत को जिंदा रखे हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- Dummy Toilet सीट देख बच्चे ने उसी में कर दी पॉटी, पिता बोले-हमेशा याद रहेगा वो दिन

यहां देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- OMG! शख्स के बगीचे में पैदा हुए 14 लाख मेंढक, वीडियो देख लोग बोले- ऐसी गलती क्यों कर दी?

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है जिसे अब तक 1M से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. वायरल वीडियो के जरिए यह साफ जाना जा सकता है कि आमलोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस कितनी मेहनत कर रही है. ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनाता है कि एक बेहतर समाज बनाने में हम भी उनकी मदद करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Viral Video Traffic Cop Sweeps Busy Road To Help Commuters Internet Salutes Him
Short Title
Video: भरी धूप में सड़क पर झाडू लगाते नजर आए पुलिसकर्मी, लोग बोले- दिल छू लिया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit- @AwanishSharan
Date updated
Date published
Home Title

Video: भरी धूप में सड़क पर झाडू लगाते नजर आए पुलिसकर्मी, लोग बोले- दिल छू लिया सरजी!