डीएनए हिंदी: बंगाल टाइगर का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.इस वीडियो में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक बंगाल टाइगर बोट से छलांग लगाता नजर आ रहा है. इसे देखकर लोगों को Life of Pi के रिचर्ड पार्कर की याद आ गई है. इसे लेकर लोग इससे ही जुड़े कमेंट्स भी कर रहे हैं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर भारतीय वन सेवा (IFS)अधिकारी परवीन कलवान ने शेयर किया है. ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करने के कुछ ही घंटे में इसके एक लाख से ज्यादा व्यूज और लाइक्स हो गए थे.
ये भी पढ़ें- Exclusive: 'जरूर पाप किए होंगे तभी भगवान ने बाल छीन लिए', ऐसी है भारत की पहली एलोपेसिया सर्वाइवर की कहानी
That tiger sized jump though. Old video of rescue & release of tiger from Sundarbans. pic.twitter.com/u6ls2NW7H3
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) April 17, 2022
कमेंट्स में लोगों ने इस वीडियो को देखकर Life of Pi के रिचर्ड पार्कर को भी याद किया और उसका भी वीडियो शेयर किया.
बता दें कि यह वीडियो एक रॉयल बंगाल टाइगर के बचाव अभियान से जुड़ा है. पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में छोड़ने के लिए इस बाघ को एक नाव में ले जाया जा रहा है. इसी दौरान बाघ नाव से निकलकर तेजी से पानी में कूद जाता है और तैरते हुए अपने प्राकृतिक आवास की ओर ले जाता है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Viral Video: नदी में कूदा रॉयल बंगाल टाइगर, देखकर लोगों को आई Life of Pi के रिचर्ड पार्कर की याद