डीएनए हिंदी: कानपुर देहात के जिला जेल में बंद खुशी दुबे का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. उन्होंने महिला बंदियों के साथ जुंबा डांस किया है. यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दुबे के साथ अन्य महिला कैदी भी जोर-शोर से डांस कर रही हैं.
कौन हैं खुशी दुबे?
खुशी दुबे बिकरू कांड के आरोपी रहे अमर दुबे की पत्नी हैं. बिकरू कांड में आरोपियों की मदद के आरोप में खुशी दुबे जेल में बंद हैं. बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने डीएसपी और एसओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या की थी.
#Kanpur के बिकरू कांड में आरोपी खुशी दुबे इन दिनों जेल में बंद है. कानपुर देहात की जेल से उनका महिला बंदियों को जुंबा डांस के जरिए फिटनेस ट्रेनिंग देने का वीडियो सामने आया है. #Video #Khushidubey pic.twitter.com/4kMNMBUfvL
— Zee News (@ZeeNews) April 19, 2022
योग शिविर का आयोजन हुआ था
बता दें कि कानपुर देहात की माती जेल में योग टीचर किरन गुप्ता ने तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया था. इस दौरान खुशी दुबे योग टीचर किरन गुप्ता के साथ महिला बंदियो को योग का हुनर सिखाती हुईं नजर आईं थीं.
क्या था बिकरू कांड
इस मामले में कई आरोपी अभी भी जेल में बंद हैं. दो जुलाई 2020 की रात को चौबेपुर के जादेपुरधस्सा गांव निवासी राहुल तिवारी ने विकास दुबे व उसके साथियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था. FIR दर्ज करने के बाद उसी रात करीब 12:30 बजे तत्कालीन CO बिल्हौर देवेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बिकरू गांव में दबिश दी गई. यहां पर पहले से ही विकास दुबे और उसके गुर्गे घात लगाए बैठे थे. घर पर पुलिस को रोकने के लिए JCB लगाई थी. पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों ने उनपर छतों से गोलियां बरसानी शुरू कर दी थीं. चंद मिनटों में सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर ये सभी फरार हो गए थे.
- Log in to post comments
Viral Video: बिकरू कांड की आरोपी की पत्नी खुशी दुबे ने जेल में किया जुंबा, वीडियो छाया सोशल मीडिया