डीएनए हिंदी: पुरानी चीजों की अहमियत भले ही हमें महसूस नहीं होती हो, लेकिन कब वे एंटीक साबित होकर आपको लखपति बना दें, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. ऐसा एक मामला ब्रिटेन में सामने आया है, जहां पिता की मौत के बाद बेटे ने उनकी 60 साल पहले महज 7,000 रुपये में खरीदी गई घड़ी को बेचा तो उसे एक मर्सिडीज कार खरीदने लायक रकम मिल गई. इस कीमती घड़ी को TW Gaze की तरफ से गुरुवार को आयोजित ऑनलाइन नीलामी में बेचा गया, जिसमें इसके लिए 41 लाख रुपये की फाइनल कीमत मिली है. 

ब्रिटिश नेवी के डाइवर ने खरीदी थी घड़ी

दरअसल हम जिस घड़ी की बात कर रहे हैं, उसे ब्रिटेन की रॉयल नेवी के सर्च-रेस्क्यू डाइवर साइमन बर्नेट ने खरीदा था. यह 1963 रोलैक्स सबमैरिनर वॉच (1963 Rolex Submariner watch) थी, जिसके लिए साइमन ने 70 पाउंड (करीब 7,000 भारतीय रुपये) खर्च किए थे. अब इस घड़ी को साइमन के बेटे पीटर बर्नेट ने करीब 40,000 पाउंड (करीब 41 लाख रुपये) में बेचा है. हालांकि Metro की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटर को इस घड़ी के लिए इससे भी ज्यादा कीमत मिल सकती थी, क्योंकि एंटीक्स रोडशो में इस घड़ी की वैल्यू 50,000 से 60,000 पाउंड (करीब 55 से 65 लाख रुपये) के बीच आंकी गई थी.

इतनी महंगी लगती थी कि पहनने से डरते थे पीटर

पीटर बर्नेट ने बताया कि मेरे पिता ने इस घड़ी को साल 19644 में तब खरीदा था, जब वे सिंगापुर में तैनात थे. यह परिवार के लिए बेहद कीमती संपत्ति थी, जिसे उनके पिता ने करीब 23 साल तक लगातार पहना था. पीटर को यह घड़ी साल 2019 में साइमन के निधन के बाद पारिवारिक विरासत के तौर पर मिली थी. DISS के रिटायर पुलिस अफसर पीटर के मुताबिक, वे इस घड़ी को अपने हाथ पर पहनने के बाद पिता को करीब महसूस करते थे. लेकिन उन्होंने साथ ही कहा, मैं इसे रोजाना पहनने से डरता था, क्योंकि यह बहुत ज्यादा महंगी लगती थी. मैं कलाई में 60 हजार पाउंड कीमत की घड़ी पहनकर वॉक नहीं कर सकता था. इसे बेचना एक कड़ा फैसला था, लेकिन मुझे लगता है कि यही सही है.

फैशन एसेसरीज नहीं डाइविंग टूल थी ये रोलैक्स वॉच

BBC की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि रोलैक्स सबमैरिनर वॉच महज एक फैशन एसेसरीज नहीं थी, क्योंकि साइमन इसका इस्तेमाल अहम रेस्क्यू मिशन में समुद्र के अंदर किया करते थे. उन्हें जानना पड़ता था कि वे पानी के अंदर कितने समय से हैं. इसके लिए ही वे रोलैक्स वॉच का इस्तेमाल करते थे. यह तब फैशन एसेसरीज नहीं थी, लेकिन अब स्टेट्स सिंबल बन गई है.

ऑनलाइन नीलामी में तलाशा गया खरीदार

इस बेहद कीमती एंटीक वॉच को गुरुवार के लिए खरीदार ऑनलाइन नीलामी में तलाशा गया. नीलामी करने वाली एलिजाबेथ टालबोट के मुताबिक, इसके खरीदार ने अपनी पहचान जाहिर करने से मना किया है, लेकिन वह ब्रिटेन का ही रहने वाला है. घड़ी के लिए मिली रकम से वेंडर पूरी तरह संतुष्ट है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Viral News vintage rolex bought 60 years back for rs 7000 sell more than mercedes price
Short Title
Viral: 60 साल पुरानी ये घड़ी 7000 में गई थी खरीदी, मर्सिडीज से भी महंगी बिकी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rolex Submariner watch की नीलामी की गई है.
Caption

Rolex Submariner watch की नीलामी की गई है.

Date updated
Date published
Home Title

Viral: 60 साल पुरानी ये घड़ी 7000 में गई थी खरीदी, मर्सिडीज से भी महंगी बिकी